News

US State Department Spokeswoman Margaret MacLeod Praise Hosting Of India Before G20 Summit | G20 Summit: हिंदी में धारा प्रवाह बोलती हैं अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गेट मैक्लियॉड, कहा


G20 Summit 2023: भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और समिट में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान भारत आने शुरू हो गए हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैक्लियोड ने बड़ा दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए भारत की मेजबानी की सराहना की. 

मैक्लियोड ने कहा है भारत की मेजबानी बेहतरीन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “मैं भारत आकर काफी खुश हूं और भारत जी-20 की शानदार अध्यक्षता कर रहा है. भारत की विविध संस्कृति का अनुभव करने में काफी मजा आ रहा है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना
उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर कहा कि वह जी-20 की अध्यक्षता को लेकर काफी संजीदगी से ले रहे हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं. वह पूरी दुनिया को भारत के स्वाद दिखा रहे हैं. भारत अमेरिका की तरह ही एक लोकतांत्रिक देश है और जो भी लोग मतदान पसंद करते हैं, हम उनके साथ सहयोग करने को तैयार हैं.

भारत पहुंचे विदेशी मेहमान
गौरतलब है कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 समिट में भाग लेने के लिए दुनियाभर के नेता भारत पहुंचना शुरू हो गए हैं. इनमें कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और शामिल हैं.

इसके अलावा रूसी के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद भी जी 20 समिट में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं.

स्पेन के राष्ट्रपति नहीं होंगे शामिल
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज सम्मेलन में भाग नहीं ले सकेंगे. उन्होंने घोषणा की है कि गुरुवार को उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया और वह पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी वजह से भारत में होने वाली जी-20 समिट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं.  

यह भी पढ़ें- G20 Summit Dinner: ममता बनर्जी, नीतीश, केजरीवाल, अशोक गहलोत…राष्ट्रपति के डिनर में कौन होंगे शामिल और कौन नहीं? जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *