News

US President Donald Trump claims Musk will help uncover government fraud


President Donald Trump on Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (09 फरवरी) को एलन मस्क को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मस्क संघीय एजेंसियों में “सैकड़ों अरबों डॉलर की धोखाधड़ी” का पर्दाफाश करने में मदद करेंगे.

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी नागरिक चाहते हैं कि सरकारी खर्चों में होने वाले फिजूल खर्च का पता लगाया जाए. इसी कारण मस्क, जो सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख हैं, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी सहायता करेंगे.

शिक्षा विभाग और सेना की जांच पर जोर
सुपर बाउल से पहले फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा,”मैं मस्क से कहूंगा कि वे 24 घंटे के भीतर शिक्षा विभाग की जांच शुरू करें. इसके बाद हम सेना की भी जांच करेंगे.” राष्ट्रपति के इस बयान के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा इंटरव्यू माइक वाल्ट्ज ने भी कहा कि पेंटागन की जहाज निर्माण प्रक्रियाओं की जांच DOGE के दायरे में आ सकती है. उन्होंने NBC को बताया,”जहाज निर्माण में कई खामियां हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है.”

मस्क की अगुवाई में सरकारी खर्चों में कटौती
दरअसल, व्हाइट हाउस ने मस्क को “विशेष सरकारी कर्मचारी” के रूप में नियुक्त किया है. उनके मुख्य कार्यों में फेडरल टास्क फोर्स के आकार को कम करना और अनावश्यक खर्चों में कटौती करना शामिल है. पिछले शुक्रवार तक अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के 2,000 से अधिक कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजे जाने की योजना थी. हालांकि, अमेरिकी जिला न्यायाधीश कार्ल निकोल्स ने इस निर्णय को निलंबित कर दिया.

मस्क के फैसलों पर कानूनी विवाद
सरकारी एजेंसियों के कंप्यूटर सिस्टम में गोपनीय जानकारी तक पहुंच बनाने के मस्क के प्रयासों को लेकर कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं. न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने DOGE अधिकारियों को कुछ डेटा तक पहुंचने से अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन के इन विवादास्पद कदमों को लेकर 40 से अधिक मुकदमे अमेरिकी अदालतों में दर्ज किए गए हैं. मैरीलैंड और वाशिंगटन राज्य के न्यायाधीशों ने जन्मजात नागरिकता को सीमित करने के ट्रंप प्रशासन के फैसले को रोक दिया है.

ट्रंप प्रशासन का जवाब
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता हैरिसन फील्ड्स ने एक बयान में कहा, “मुकदमे सिर्फ वामपंथी विरोध का एक हिस्सा हैं. ट्रंप प्रशासन कानूनी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.”

ये भी पढ़ें: चोरी-छिपे भारत में घुसपैठ की कोशिश में थे पाकिस्तानी, भारतीय सेना ने LoC पर 7 को किया ढेर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *