News

US Plane With 119 Deported Indians To Land Today In Amritsar Punjab CM Bhagwant Mann Allegation On BJP


Illegal Immigrants: अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार (15 फरवरी, 2025) की रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा. यह दूसरी बार होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है.

निर्वासित किए गए 119 लोगों में से 100 लोग सिर्फ पंजाब और हरियाणा से हैं. इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक है. सूत्रों ने बताया कि अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे समूह में चार महिलाएं और दो नाबालिग हैं, जिनमें छह साल की एक बच्ची भी शामिल है. ज्यादातर निर्वासितों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है. उन्होंने कहा कि कुल 157 निर्वासितों को लेकर तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उठाए सवाल

इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 ‘‘अवैध प्रवासियों’’ को लेकर अमृतसर पहुंचा था. ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर शुक्रवार को सवाल उठाया. मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया.

मान ने शुक्रवार शाम अमृतसर में पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है. वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ मान ने केंद्र से यह भी पूछा कि दूसरे विमान को उतारने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे को किस मानदंड के तहत चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘अमृतसर को चुनने का मानदंड क्या है? केंद्र और विदेश मंत्रालय को मुझे बताना चाहिए. आपने राष्ट्रीय राजधानी के बजाय अमृतसर को क्यों चुना? आपने पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया.’’

बीजेपी ने पलटवार करते हुए पूछे सवाल

बीजेपी ने शनिवार को मान पर पलटवार करते हुए उन पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. आप नेता पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने निर्वासितों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘भगवंत मान साहब पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि मासूम नौजवान कैसे बाहर गए, क्यों जाना पड़ा, कौन थे वो लोग जिन्होंने उनकी जिंदगी खराब की. उन्हें अवैध रास्ते क्यों अपनाने पड़े, किसने भेजा, कौन थे वो धोखेबाज एजेंट जिन्होंने उनकी जिंदगी खराब की?’’

बीजेपी महासचिव ने कहा, ‘‘युवाओं को अपनी जमीन, घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. दोषियों को पकड़ने और इन युवाओं का जीवन बर्बाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, ‘आप-दा’ पार्टी के नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.’’ पंजाब और अन्य राज्यों के बहुत से लोग जो ‘डंकी रूट’ (अवैध और जोखिम भरा मार्ग) से अमेरिका में प्रवेश कर गए थे उन्हें अब निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Illegal Immigrants: क्या दूसरे विमान से लाए जा रहे भारतीय प्रवासियों के हाथों में भी हथकड़ी होगी? चिदंबरम ने सरकार से पूछा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *