US Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar
US Deportation News: अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों के विमान का तीसरा जत्था अमृतसर पहुंच चुका है, जिसमें कुल 112 लोग हैं. विमान रविवार (16 फरवरी 2025) को रात 10:09 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. अमेरिका से भारत भेजे गए 112 लोगों में 44 हरियाण से, 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश और एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से एक-एक हैं.
जांच के बाद घर जाने की अनुमति मिलेगी
इमिग्रेशन, वेरिफिकेशन और पृष्ठभूमि जांच सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासितों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी. निर्वासितों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है. अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर दूसरा विमान शनिवार (15 फरवरी 2025) को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था. इनमें पंजाब से संबंध रखने वाले लोगों को जांच के बाद रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस की गाड़ियों में उनके घर पहुंचाया गया. हरियाणा सरकार ने भी राज्य से निर्वासित लोगों के लिए परिवहन की व्यवस्था की थी.
दूसरे जत्थे के लोगों को हथकड़ियां लगाई गईं
अमेरिका से भेजे गए दूसरे जत्थे में पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति थे. विमान में सवार तीन निर्वासितों ने दावा किया कि यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ी लगा दी गई थी और उनके पैरों में जंजीरें बांध दी गई थीं.
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
— ANI (@ANI) February 16, 2025
दूसरे जत्थे में निर्वासित लोगों में पटियाला जिले के राजपुरा के दो युवक भी थे, जिन्हें अमृतसर पहुंचने पर पुलिस ने एक हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. अवैध प्रवासियों के पहले जत्थे को 5 फरवरी 2025 को अमेरिका से भारत लाया गया था. उसमें 104 भारतीय सवार थे, जिसमें से अधिकतर लोग पंजाब के थे.