News

UPSC IES, ISS 2024 Exam Marks Of Recommended Candidates Released Check Marks From Direct Link – UPSC IES और ISS रिकमंडेड कैंडिडेट्स के नंबर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से मार्क्स करें चेक 


UPSC IES और ISS रिकमंडेड कैंडिडेट्स के नंबर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से मार्क्स करें चेक 

UPSC IES और ISS रिकमंडेड  कैंडिडेट्स के नंबर जारी

नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा-2023 (ISS) और इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) के लिए रिकमंडेड उम्मीदवारों के नंबर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपीएसससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने नंबर देख सकते हैं. आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 18 और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के लिए 33 उम्मीदवारों को रिकमंडेड किया है. बता दें कि यूपीएससी आईएसएस और आईईएस 2023 के फाइनल नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए गए थे. आईएसएस 2023 परीक्षा में निखिल सिंह ने टॉप किया था, वहीं दूसरे स्थान पर जान्हवी पटेल और तीसरे स्थान पर विजय लाधा रहें. यूपीएससी आईईएस 2023 परीक्षा में निश्चल मित्तल ने पहला स्थान हासिल किया, अदिति झा दूसरे और पूर्णिमा सेन तीसरे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *