UPSC CDS 1 Result 2023 Scores Of Non-qualified Candidates In CDS 1 Exam Released – UPSC CDS 1 Result 2023, सीडीएस 1 परीक्षा में नॉन क्वालीफायड कैंडिडेट्स का स्कोर जारी
नई दिल्ली:
UPSC CDS Exam I : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीडीएस परीक्षा I का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. बता दें कि यूपीएससी ने यह स्कोर कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन-I, 2023 में उपस्थित होने वाले योग्य उम्मीदवारों के नहीं बल्कि गैर-योग्य यानी नॉन क्वालीफायड उम्मीदवारों के जारी किए हैं. यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा -I में नॉन क्वालीफायड उम्मीदवारों के मार्क्स और अन्य विवरणों को सार्वजनिक किया है. जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन- I, 2023 में भाग लिया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने स्कोर और विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
यूपीएससी की डिसक्लोजर स्कीम
यूपीएससी की डिसक्लोजर स्कीम के तहत आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) सहित परीक्षा के अंतिम चरण में भाग लेने वाले नॉन क्वालीफायड उम्मीदवारों के स्कोर और अतिरिक्त जानकारी प्रदान करती है. आईएमए, आईएनए और एएफए कोर्सों के लिए फाइनल रिजल्ट 27 अक्टूबर 2023 को घोषित किए गए, जबकि ओटीए (पुरुष और महिला) कोर्सों के लिए फाइनल रिजल्ट 24 जनवरी 2024 को घोषित किए गए थे.
UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी
मार्क्स एक साल के लिए वैलिड
जिन अभ्यर्थियों ने इस योजना के तहत डिसक्लोजर का विकल्प चुना है, उनके स्कोर आईएमए, आईएनए और एएफए के लिए पीडीएफ (कुल 600 अंकों में से स्कोर) और ओटीए उम्मीदवारों के लिए (कुल 400 अंकों में से स्कोर) जारी कर दिए गए हैं. यूपीएससी सीडीएस 1 मार्क्स 2023 नॉन क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए एक वर्ष के लिए वैलिड होगा. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर “Public Disclosure” सेक्शन पर जाकर यूपीएससी सीडीएस नॉन-क्वालीफायड कैंडिडेट्स मार्क्स के संबंधित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा में कुल 105 उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक (OTA) वुमेन, 242 उम्मीदवारों ने ओटीए (मेन) के लिए सिफारिशें की हैं. इसके अलावा, 22 उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना के लिए और 57 को भारतीय नौसेना अकादमी के लिए सिफारिशें मिली हैं.