Fashion

UP Yogi Government Gift on Rakshabandhan women travel free in UP Roadway buses for 24 hours ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार (8 अगस्त) को कानून व्यवस्था, बाढ़ की वर्तमान स्थिति , आगामी त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में ज़ोन, मंडल, रेंज व जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में नागपंचमी, सावन का सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे पर्व-त्योहार हैं. इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी हो रहा है इसको लेकर हर जिले की पुलिस और स्थानीय प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहे .

रक्षाबंधन को लेकर समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा महिला सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. सीएम ने कहा कि किसी भी कारण से कोई अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकता है. इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाएं.  सीएम ने कहा रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं. इस अवसर पर 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. 

सीएम योगी ने बाढ़ की समीक्षा करते हुए कहा कि इस साल अब तक 12 जिलों में 120% से अधिक बारिश हुई है, जबकि 27 जिलों में सामान्य बारिश की स्थिति रही है. 80 से 60% यानी कम बारिश वाले 18 जिले हैं और 14 जिलों में 60 से 40% यानी अत्यधिक कम बारिश हुई है. जौनपुर, शामली, फतेहपुर तथा जिले ऐसे हैं जहां 40% से भी कम बारिश हुई है. बलिया, सीतापुर, बांदा, बाराबंकी, बिजनौर, फर्रुखाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में अभी भी बाढ़ की स्थिति है. सीएम ने सभी संबंधित जिलों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता  से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. कहीं भी निर्धारित मात्रा से कम, बासी अथवा खराब गुणवत्ता की सामग्री कतई नहीं वितरित नहीं होनी चाहिए और अगर  वेंडर द्वारा आपूर्ति में गड़बड़ी की जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए.

सीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष की समीक्षा करते हुए कहा कि  कल 9 अगस्त से ऐतिहासिक ‘काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष’ प्रारंभ हो रहा है. यह पूरा साल आजादी के नायकों का स्मरण करने के लिए होगा. इसी शृंखला में, 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का जन अभियान आयोजित होना है. इन तीन दिनों में प्रदेश के हर आवास, हर कार्यालय पर हमारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया जाना है. 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ है और 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व ‘स्वाधीनता दिवस’ है. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. यह सभी कार्यक्रम अपने मूल उद्देश्यों में सफल हों, इसके लिए इसमें जनभागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए. स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस को जोड़ें. यह राष्ट्रीय गौरवबोध का अवसर है. हर आयु-वर्ग के लोगों को इनसे जोड़ा जाना चाहिए. 

फेक न्यूज के लिए अधिकारियों को दिया अलर्ट रहने का आदेश

सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का माध्यम बन रही है. इस पर नजर बनाए रखें. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर, ऐसी सूचनाएं जो समाज में विद्वेष पैदा करें, का प्रसार किया जाता रहा है. सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा. कोई फेक न्यूज़ हो तो तत्काल तथ्यों के साथ उसका खंडन किया जाना चाहिए. लोकतांत्रिक संगठनों की आड़ में कुछ राष्ट्रविरोधी संगठन भी माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. पहले भी ऐसे कई अनुभव हैं, जबकि शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने वालों की आड़ में कुछ अराजकतावादी संगठनों की उपस्थिति रही. इनकी पड़ताल करें और पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई करें. 

 पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश

सीएम ने कहा कि अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होनी प्रस्तावित है. यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी शुचिता के साथ सकुशल संपन्न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है. इसको देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा. वरिष्ठ अधिकारीगण अपने क्षेत्र के हर एक परीक्षा केंद्र का सूक्ष्मता का निरीक्षण कर लें. परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर से आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. उच्च स्तर से दिए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें. परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का आवागमन होगा, आवागमन में असुविधा न हो, इसका प्रबंधन समय से कर लिया जाए. महिला अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए.

रेप के झूठे केस में फंसाता था ये गिरोह, गैंग की दो महिलाओं की शिकायत पर भंडाफोड़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *