Fashion

UP Yogi Government Gift Bronze medalist Hockey Players One crore rupees and UP Police Deputy SP ANN


Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार (17 अगस्त) को गाजीपुर के करमपुर में पहुंचे. जहां मेघबरन सिंह स्टेडियम में उन्होंने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में देश का झंडा गाड़कर लौटे राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को सम्मानित किया. सीएम योगी ने ललित उपाध्याय के माता-पिता और राजकुमार पाल की माँ मनराजी देवी और उनके दोनों भाई राजू पाल और जोखन पाल को भी सम्मानित किया. 

राजकुमार पाल गाजीपुर के करमपुर गांव के रहने वाले हैं और वो पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के हिस्सा थे. राजकुमार पाल मेघबरन सिंह स्टेडियम से ही हाकी में प्रशिक्षित हुए हैं. जहां आज सीएम ने उनको और उनके परिवार को सम्मानित किया. ललित उपाध्याय वाराणसी के रहने वाले हैं लेकिन उनको भी मेघबरन सिंह स्टेडियम से ही हॉकी का प्रशिक्षण मिला है.

एक करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी... यूपी के हॉकी खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दिया बंपर गिफ्ट

सीएम योगी ने मेघबरन सिंह स्टेडियम से राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और साथ ही राजकुमार पाल को उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी का पद देने की घोषणा भी की. ललित उपाध्याय पिछले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का भी हिस्सा थे और उनको पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी का पद दिया जा चुका है. वहीं सीएम योगी ने मेघबरन स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियों और कोच को भी  सम्मानित किया.

एक करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी... यूपी के हॉकी खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दिया बंपर गिफ्ट

ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाया- सीएम योगी

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन भी हुआ, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल का अभिनंदन वह करते हैं. प्रदेश के इन दोनों खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाया है. पेरिस ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है. ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रदेश सरकार ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल को 1-1 करोड़ देगी. ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को यूपी सरकार 10-10 लाख रुपये देगी. सीएम योगी ने कहा कि ललित उपाध्याय के माता-पिता की साधना का नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर हैं.

खेल को बढ़ावा देने के लिये सरकार लगातार कर रही है काम 

सीएम योगी ने कहा कि राजकुमार पाल की मां की साधना है कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया. ललित उपाध्याय पहले ही डिप्टी एसपी हो चुके हैं, राजकुमार पाल जल्द ही डिप्टी एसपी होंगे. खेल को बढ़ावा देने के लिये सरकार लगातार काम कर रही है और खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सरकार लगातार वित्तीय सहायता दे रही है. सरकार हर गांव में खेल का मैदान बना रही है और सरकार प्रदेश के हर जिले में स्टेडियम बनाएगी. लखनऊ में ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा. बता दें कि राजकुमार पाल गाजीपुर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है. मेघबरन सिंह स्टेडियम से 9 साल की उम्र में राजकुमार पाल ने हॉकी खेलना शुरू किया था और आज वो इस मुकाम तक पहुचे हैं.

आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट

UP News: सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, पति को नाजायाज रिश्ते का था शक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *