UP Weather Updates IMD Alerts Strong surface winds From 26th March Lucknow Agra Moradabad | UP Weather Update: यूपी में दो दिन बाद तेज हवाएं चलने का अलर्ट, धूप बढ़ाएगी गर्मी, जानें
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मौसम बदलने लगा है. दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी बढ़ रही हैं. आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. जिससे लू का एहसास होने लगेगा. वहीं तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्म हवाओं का दौर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बुधवार को भी मौसम एकदम साफ और तेज धूप रह सकती है. आने वाले एक हफ्ते में किसी तरह की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट नहीं है. हालांकि गुरुवार से मौसम बदलेगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती है. 27 मार्च से मौसम विभाग की ओर से 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में दो दिन बाद तेज हवाएं चलने का अलर्ट
इस दौरान राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा और सूरज की धूप से गर्मी का एहसास होगा. 30 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. इस बीच कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगी. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
यूपी के कई हिस्सों में गर्मी का असर अभी से दिखने लगा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में प्रयागराज और अयोध्या में सबसे सर्वाधिक गर्म जिले रहे. यहां अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जबकि सर्वाधिक न्यूनयत तापमान कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.