UP Weather Update IMD Alert Rain Thunderstorms From 21th March Lucknow varanasi prayagraj Mausam Vibhag
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ सा नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है. गुरुवार को भी प्रयागराज और वाराणसी समेत 9 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं, जिससे हल्की राहत मिली है. हालांकि दिन के समय धूप निकलने से एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई. मौसम विभाग के मुातबिक प्रदेश में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यूपी में आज दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. हालांकि, इससे तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. दिन में धूप निकलने की वजह से गर्मी का एहसास होता रहेगा.
इन जिलों में आज होगी बारिश
यूपी में आज झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में एक या दो जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान हैं. वहीं ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और गाज़ीपुर में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है. इसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 22 मार्च से पश्चिमी यूपी और 23 मार्च से पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. यूपी में कब बांदा सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि बहराइच में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
शत्रु संपत्ति मामले में आजम खान के परिवार को बड़ी राहत, पत्नी-बेटे और बहन की जमानत मंजूर