UP Weather Update 1 June 2024 IMD Heatwave Alert during Voting Varanasi Ghazipur Gorakhpur Ballia
UP Weather Today: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी की चपेट में आने से विभिन्न राज्यों में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात 25 कर्मचारी भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सर्वाधिक 17 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई. इसके अलावा बिहार में 14, ओडिशा में पांच और झारखंड में चार लोगों की मौत होने की सूचना मिली है.
देश में 1,300 से अधिक लोग लू लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. आईएमडी के अनुसार, कानपुर (आईएएफ) मौसम केंद्र ने देश में सबसे अधिक 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया. विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिन में स्थिति कुछ बेहतर होने का अनुमान है.
इस बीच, उत्तर प्रदेश में अधिकारियों ने कहा कि संभवत: लू लगने के कारण कम से कम 15 चुनाव कर्मियों की मौत हो गई. लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिला और मिर्जापुर समेत 13 सीट पर शनिवार को मतदान होना है.
UP Politics: BJP उम्मीदवार के घर में आग लगी, बहन और भांजे झुलसे, गृहस्थी का सारा सामान जला
13 चुनाव कर्मियों की मौत
मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज बहादुर कमल ने बताया कि अस्पताल में 13 चुनाव कर्मियों की मौत हो गई. मृतकों में सात होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड का एक कर्मी शामिल है.
उन्होंने बताया कि इन्हें तेज बुखार और उच्च रक्तचाप की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी की चपेट में आने से सोनभद्र जिले में दो चुनाव कर्मियों की मौत हो गई, जबकि नौ कर्मियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान राज्य में भीषण गर्मी के पड़ने की संभावना है. दिन में तेज धूप के साथ वाराणसी समेत पूर्वांचल के ज्यादातर इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर तापमान 48 डिग्री तक भी जा सकता है.