Fashion

up weather Health Director Dr BPS Kalyani inspected the cold room built in Meerut Hospital ann


Meerut Medical College News: हीट वेव को लेकर सरकार बेहद गंभीर है. तमाम सरकारी अस्पतालों में हीट वेव को लेकर कोल्ड रूम बनाने और हीट वेव के मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं. मेरठ का जिला अस्पताल हीट वेव को लेकर कितना तैयार है और कितनी दुरुस्त है इसी का जायजा लेने लखनऊ से स्वास्थ्य निदेशक डॉ बी.पी. एस कल्याणी मेरठ पहुंचे और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

हीट वेव के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में 10 बैड का कोल्ड रूम बनाया गया. आइसोलेशन वार्ड में बने इस कोल्ड रूम का स्वास्थ्य निदेशक डॉ बी.पी.एस कल्याणी ने औचक निरीक्षण किया. बैड, मशीनें, दवाइयां, स्टाफ, कूलर और पंखों की व्यवस्थाएं देखी. जिला अस्पताल के एमएस डॉ कौशलेंद्र और डॉ अशोक कटारिया ने तमाम जानकारियां दी. पांच पांच बैंड के दो वार्ड बनाए गए हैं और वहां स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है. उन्होंने दोनों का वार्ड का निरीक्षण किया और जरा भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए.
हीट वेव से निपटने के लिए मेरठ जिला अस्पताल कितना तैयार? स्वास्थ्य निदेशक ने लिया जायजा

हीट वेव से बीमार दो मरीज आस्पताल पहुंचे 

लखनऊ से आए स्वास्थ्य निदेशक डॉ बी.पी. एस कल्याणी जिस वक्त कोल्ड रूम के बारे में जानकारी ले रहे थे तभी जिला अस्पताल के डॉ अशोक कटारिया ने उन्हें बताया कि हीट वेव के दो मरीज अब तक जिला अस्पताल में आए थे. दोनों को बेहतर इलाज दिया गया और उसके बाद स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य निदेशक डॉ बी.पी. एस कल्याणी ने निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें और मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ओपीडी और ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया

भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में और क्या क्या व्यवस्थाएं हैं और कहीं कोई कमी तो नहीं है, इसका भी स्वास्थ्य निदेशक डॉ बी.पी. एस कल्याणी ने जायजा लिया. वो ओपीडी में गए और वहां मरीजों से हालचाल जाना और ये भी पूछा कि डॉक्टर्स बाहर से तो दवाई नहीं लिख रहे हैं. इसी के साथ ही पूरी ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और इमरजेंसी में भी मरीजों का हाल चाल जाना. उनके औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा कि कहीं कोई कमी हाथ न लग जाए और बात लखनऊ तक पहुंच जाए. उनके जाने के बाद डॉक्टर और स्टाफ में राहत की सांस ली.

हीट वेव पर सरकार गंभीर 

स्वास्थ्य निदेशक डॉ बी.पी. एस कल्याणी ने बताया कि हीट वेव को लेकर सरकार बेहद गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है. आज कोर्ट एविडेंस में आया था और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया. कोई खास कमी नहीं मिली, लेकिन निर्देश दिए गए हैं कि ओआरएस प्वाइंट बनाया जाए और मरीजों को इसका वितरण किया जाए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि गर्मी ज्यादा है बेवजह धूप में निकलने से बचे और पानी ज्यादा पिएं.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में वाहन चालकों को मिलेगी राहत, शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल पर की ये खास व्यवस्था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *