News

UP Weather Forecast Today Imd Heavy Rain Alert In Barabanki And Other City Lucknow Mausam Today Aaj Ka Mausam – UP Weather Forecast: लखनऊ में बारिश बनी मुसीबत, जिले भर में जलजमाव से बिगड़े हालात



लखनऊ:

UP Weather Forecast Today: यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है. जिसमें अगले 3 घंटों में बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, सीतापुर में गंभीर तूफान, बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

लखनऊ में सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी

यह भी पढ़ें

बाराबंकी जिले में लगातार हो रही बारिश (Barabanki Rain) से जिले भर में हालात बिगड़ गए हैं.  वहीं, लखनऊ में बारिश (Lucknow Rain) के चलते गोमती नदी उफान पर है. कई जगह पानी जमा हो गया है. जिसे देखते हुए लखनऊ में सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. लखनऊ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से हालात है.इस बीच, लखनऊ जिला अधिकारी सूर्य पाल गागवार ने कुड़िया घाट का निरीक्षण किया.

जलजमाव स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में निगमकर्मी तैनात

इसके अलावा लखनऊ मंडल आयुक्त मोर्चा संभालते हुए लखनऊ के कई क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुँची. इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्र सहित पूरे लखनऊ में जलमग्न स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर तैनात किया गया है.जलनिकासी को लेकर निगम कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ रही है.

कन्नौज में भारी बारिश के चलते 2 भाइयों की मौत

कन्नौज में भारी बारिश ने पिता के बुढापे के सहारे को छीन लिया. यहां तेज बारिश से मकान में दबकर 2 भाइयों की मौत हो गई. पिता के साथ कच्चे मकान में काम करने के बाद  दोनो भाई आराम कर रहे थे.  तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ललकियापुर्वा गांव में देर रात ये हादसा हुआ. मृतक की पहचान सगे भाई 18 वर्षीय अवनीश और 16 वर्षीय आलोक के रूप में हुई . दोनो जवान बेटों की मौत के बाद पिता रामसनेही व मां रो रोकर बेसुध हैं. मृतकों की चार बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *