UP Use low quality material in road construction in Ghazipur ANN
Ghazipur News: प्रदेश सरकार लाख कोशिश करें और जीरो टॉलरेंस की बात करें लेकिन आज भी विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत से घटिया निर्माण का काम लगातार चल रहा है. जिसके चलते सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ जाती है और आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे ही एक सड़क का वीडियो एक बार फिर से वायरल हुआ है, जो बनने के 1 दिन बाद ही उखड़ने लगी और वहां के ग्रामीण उस सड़क के पिच को अपने हाथों से उखाड़ कर उसकी गुणवत्ता दिखलाने लगे. साथ ही अपने स्थानीय विधायक को भी इसकी जानकारी दी जिसके बाद विधायक ने विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर सड़क के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है.
नई सड़क बनने के 24 घंटे बाद ही उखड़ने लगी
नई नवेली बनी सड़क जो शनिवार को ठेकेदार के द्वारा बनाया गया था और बनाए जाने में मानक और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और मिट्टी वाले सड़क को बिना सफाई किए हुए इस पर सड़क बना दिया. लेकिन उस सड़क ने अपनी पोल खुद एक दिन बाद यानी कि रविवार को खोल दिया. क्योंकि वह सड़क 24 घंटे के बाद ही उखाड़ना आरंभ हो गया था. जिसका वीडियो स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हाथ से सड़क को उखाड़ते हुए बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह मामला भुडकुडा कोतवाली इलाके के मर्दानपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लापरवाही को उजागर किया है. बता दे कि यह गांव 2014 में लोहिया गांव घोषित हुआ था और उसे वक्त सड़क का निर्माण किया गया था. जो काफी जर्जर हो चुका था. इस सड़क को लोक निर्माण विभाग के द्वारा रिपेयर का काम ठेकेदार से कराया जा रहा था और यह निर्माण कार्य कितना गुणवत्ता वाला रहा यह इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
स्थानीय विधायक ने लिया एक्शन
वहीं भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक बेदी राम जो जखनिया के विधायक हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अपने विधायक को फोन के माध्यम से दिया. विधायक जो मौजूदा समय में विधानसभा का सत्र चलने के कारण लखनऊ में है और उन्होंने इसकी जानकारी होते ही तत्काल प्रांतीय खंड के अधिकारियों को इसकी जानकारी दिया और मानक विहीन सड़क के निर्माण कार्य को तत्काल अधिकारियों से रुकवा जाने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि जब तक मानक और गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनेगा तब तक यह सड़क का काम नहीं होगा.
बता दे कि इसके पूर्व भी जखनिया क्षेत्र में सड़कों के घटिया निर्माण को लेकर बेदी राम खुद सड़क निर्माण के गुणवत्ता के पोल खोलते हुए वीडियो वायरल किया था. जिसके बाद से ही विभाग की किरकिरी हुई थी. बावजूद इसके विभाग अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के स्वामी रामशंकर, कहा- ‘स्वीकार नहीं, हम सभी…’