Fashion

UP Triple Talaq News Husband Divorces Woman Who Donated Kidney To Her Brother In Gonda


UP Triple Talaq News: यूपी के गोंडा जिले से ट्रिपल तलाक का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां के धानेपुर थाना क्षेत्र में अपने भाई की जान बचाने के लिए गुर्दा (Kidney) दान करने वाली महिला को विदेश में नौकरी कर रहे उसके पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. 

सदर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित महिला तरन्नुम (42) की तहरीर पर जिले के धानेपुर थाने में उसके पति मोहम्मद रशीद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. वर्मा ने बताया कि 25 साल पहले जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गांव की निवासी तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर के निवासी मोहम्मद रशीद के साथ हुआ था. 

आरोपी पति दूसरी शादी करके सऊदी अरब गया

शादी के पांच साल बाद तक तरन्नुम को कोई संतान न होने पर मोहम्मद रशीद ने दूसरी शादी कर ली और खुद कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया. सीओ ने बताया कि मुंबई में रहकर सिलाई का काम करने वाले तरन्नुम के बड़े भाई मोहम्मद शाकिर का गुर्दा खराब था और उसका इलाज मुंबई के जसलोक अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टरों ने उसका जीवन बचाने के लिए गुर्दा प्रतिरोपण किए जाने की सलाह दी. 

किडनी के बदले 40 लाख की कर रहा था मांग

इस पर तरन्नुम ने अपने भाई की जान बचाने के लिए सऊदी अरब में अपने पति से बात करके अपना एक गुर्दा भाई को दान कर दिया. दर्ज शिकायत के हवाले से सीओ ने बताया कि बाद में तरन्नुम के पति ने उसे फोन कर भाई को गुर्दा देने के बदले में उससे 40 लाख रुपये मांगने के लिए कहा. तरन्नुम के मना करने पर करीब चार माह पूर्व उसके पति ने व्हाट्सएप पर फोन कर तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. 

ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला

तरन्नुम ने यह बात ससुराल वालों को बताई जिन्होंने उसे घर से निकाल दिया. तब से वह अपने मायके में ही रह रही है. सीओ वर्मा ने कहा कि धानेपुर थाने में पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. 

ये भी पढ़ें- 

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर कसा कानूनी शिकंजा, दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *