UP Tree Plantation Campaign Target Of Planting 35 Crore Trees Fulfilled On Independence Day ANN
UP News: उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य पूरा हो गया है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर मंगलवार को 5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए. 22 जुलाई से 30 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके थे. अब तक 36 करोड़ 15 लाख 98 हजार 954 पौधे रोपे जा चुके हैं. मंगलवार की सुबह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत 5 करोड़ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया था. पौधरोपण अभियान के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो परमात्मा की कृपा भी बनी रहेगी और हम आपदा से मुक्त हो पाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि यह हरे-भरे वृक्ष ही हम सबको प्रकृति व परमात्मा के साथ जोड़ने के माध्यम बनेंगे. भारतीय मनीषा की क्या दृष्टि रही होगी. इस दौरान गोमती तट (झूलेलाल वाटिका के निकट) अमृत वाटिका में वृक्षारोपण और अमृत स्तंभ का लोकार्पण भी किया गया. उन्होंने कहा कि भारत ने प्राचीन काल से ही इसे मान्यता दी, हरिशंकरी के रूप में भी तीन पवित्र वृक्षों (पीपल, पाकड़ व बरगद) को जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि देवी के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीन पौधे (आम-नीम व एक अन्य पौध) लगाए. नक्षत्र वाटिका यानी 27 नक्षत्र और नवग्रह वाटिका 9 ग्रहों के नाम पर भी वृक्ष हैं. यह भारत की गौरवशाली परंपरा है.
‘प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे’
सीएम ने कहा कि अमृत वाटिका देश की आजादी के शताब्दी वर्ष में हमें नए संकल्प के साथ जोड़ने का आह्वान कर रही है. एक महीने के अंदर देश के अलग-अलग भागों में अतिवृष्टि के कारण व्यापक जन-धनहानि होती दिखी. प्रकृति से जब भी खिलवाड़ करेंगे तो दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे. कल हिमाचल में फिर उत्तराखंड में प्रकृति का तांडव देखा है. अमृत वाटिका अच्छा प्रयास है. अमृत वाटिका के बहाने सही, पर्यावरण बचाने के नए संकल्प के साथ जुड़ने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है.
सीएम योगी ने और क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने अगस्त क्रांति दिवस पर 9 से 30 अगस्त के बीच में अमृत काल की इस बेला के प्रथम वर्ष में प्रत्येक भारतवासी से कुछ संकल्प लेने का आह्वान किया था. इसके क्रम में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम, माटी को नमन-वीरों का वंदन प्रारंभ हुए हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि 9 अगस्त की तिथि स्वाधीनता आंदोलन के साथ जुड़ी तिथियों में से एक है, जब काकोरी ट्रेन एक्शन के आयोजन के साथ हम सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ था. 9 अगस्त को ‘माटी को नमन-वीरों का वंदन’ कार्यक्रम का शुभारंभ काकोरी से मुझे प्रारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ था.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद-अशरफ हत्या मामले में तीनों शूटरों पर कल तय हो सकते हैं आरोप, आरोपियों ने की थी ये अपील