Fashion

UP STF Meerut Unit Arrested ISI Agent Kaleem From Shamli He Send Photo Indian Army


Shamli News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ मेरठ यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शामली के गांव मोमिनपुरा से आईएसआई एजेंट कलीम को पकड़ा है. एसटीएफ टीम पाक जासूस कलीम को मेरठ लेकर आई और फिर पूछताछ में कलीम ने किए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने पूछताछ में बताया कि पांच दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत आया था और अवैध असलहों को इकठ्ठा करके अलग अलग इलाको में सप्लाई करता था.

मुस्लिम युवाओं का करता था ब्रेन वॉश 

इसके अलावा एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि कलीम हिंदुस्तान में जिहाद फैलाने और मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश करता था. आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्ज़ा उर्फ खालिद हाफ़िज़ से वह व्हाट्सएप पर चैट करता था. पाक जासूस कलीम सेना और सुरक्षा बलों के फोटो पाकिस्तान भेजता था. फेल विमान का फोटो भी पाकिस्तान भेजा था और एसटीएफ ने उससे फर्जी आईडी पर लिए सिम के साथ दो मोबाइल, उर्दू में लिखे काफी पेपर और कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

आतंकी संगठन से मिलकर रच रहा था षडयंत्र

यूपी एसटीएफ ने 16 अगस्त को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आईएसआई आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने और भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया.

कई सामान किए एसटीएफ ने बरामद 

इस पाक जासूस कलीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी, नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली के पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है. जिसमें 2 मोबाइल फोन, 5 वर्क व्हाटसप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति, 5 वर्क उर्दू भाषा के लिखे प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति और 5 वर्क हिन्दी अनुवाद पेपर.

Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में मायावती का फैसला तय करेगा जीत-हार? बीजेपी और अखिलेश यादव की बढ़ी मुसीबत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *