UP : Son Slapped 80 Year Old Woman, Beat Her With Slippers – UP : 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटे ने थप्पड़ और चप्पलों से पीटा

एक वीडियो में एक शख्स अपनी मां को पीट रहा है.
नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक शख्स का बुजुर्ग महिला को पीटने का वीडियो सामने आया है. वह शख्स बुजुर्ग महिला की प्लास्टिक की कुर्सी के चारों ओर चक्कर लगाता है, उन्हें थप्पड़ मारता है, चप्पल से पीटता है और बेरहमी से उनके बाल खींचता है. करीब 80 साल की महिला को पीटने का वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है, लेकिन उस पर भी सबसे दुखदायी बात यह है कि वो महिला और कोई नहीं बल्कि उस शख्स की मां है.