Fashion

UP record increase in sales of luxury cars like Lamborghini and Ferrari


UP Luxury Car Demand: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में लग्जरी कारों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. एक आकंड़े के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल यूपी में एक करोड़ या इससे महंगी कारों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछल से साल यूपी में 3200 से ज्यादा बेशकीमती कारें बिकी थीं जिसमें इस साल 15 फीसद तक का उछाल आया है. इन महंगी कारों में लेम्बोर्गिनी, पॉर्श और फरारी जैसी महंगी कारें भी शामिल हैं. 

पिछले साल के मुकाबले इस साल महंगी कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. इस लिस्ट में लेंबोर्गिनी और फरारी जैसी महंगी गाड़ियों की एंट्री हो गई है, जो पांच करोड़ रुपये तक की आती हैं. इन कारों की बिक्री के साथ ही उत्तर प्रदेश देश के टॉप थ्री महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों की सूची में आ गया है. इसके पीछे राज्य में कारोबारी माहौल में सुधार होने और स्वरोजगार करने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को एक वजह माना जा रहा है. 

महंगी कारों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
यूपी में महंगी कारों की बिक्री अप्रत्याशित रही है. हिन्दी अखबार अमर उजाला के अनुसार राज्य के नोएडा, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज और मेरठ जैसे जिलों में तो महंगी कारों की डिमांड रही ही इनके साथ ही अयोध्या, झांसी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, कन्नौज और फर्रुखाबाद जैसे छोटे जिलों में भी महंगी कारों की बिक्री में तेजी आई है. 

राज्य में महंगी कारों की बिक्री से राज्य या उस शहर की आर्थिक स्थिति का आंकलन किया जा है. क्योंकि इस श्रेणी में 90 फीसद से ज्यादा ग्राहक वो होते हैं जो किसी कारोबार या व्यापार से जुड़े होते हैं. लग्जरी कारों की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि राज्य में व्यापार के लिए माहौल सकारात्मक हुआ था. यूपी ने इस क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 

यूपी में इस एक साल में डुकाती कंपनी की सात गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इनमें 35 लाख की बाइक और 10 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स कार भी शामिल है. इसके अलावा दो लेंबोर्गिनी कारें जिनमें से एक कार की कीमत 5 करोड़ रुपये हैं और 29 पॉर्श कारों की बिक्री हुई है. ये कार चार करोड़ रुपये की आती है. महंगे सेगमेंट की कारों में 12 फीसद का इजाफा देखा गया है. 

यूपी में ट्रैक्टर खरीदने वालों के ध्यान रखना होगा ये नियम, योगी सरकार का सख्त फैसला, SOP जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *