Fashion

up politics yogi government to start special campaign March 25 CM Yogi gave instructions ministers


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दूसरे कार्यकाल के वर्षगांठ को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को निर्देश दिया है. प्रदेश भर में प्रभारी मंत्री जिलों में जाएंगे. योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जानकारी के अनुसार दूसरे कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. 

यूपी सरकार के मंत्री प्रदेश भर में लोगों को महाकुंभ के सफल आयोजन और यूपी सरकार की उपलब्धियां की जानकारी देंगे. प्रदेश भर में अभियान 25 मार्च से शुरू होगा.

इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जानकारी दी. राजधानी लखनऊ स्थित सरोजनीनगर विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज सुबह ही हम लोगों की मंत्रिमंडल की बैठक हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हम लोग किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे की 25 मार्च को सरकार को 8 वर्ष कार्य करते हुए हो जाएंगे और उसे समय हर जनपद में हर जनपद में एक एग्जीबिशन लग सकती है एग्जीबिशन का नमूना और उसका मॉडल क्या हो सकता है अभी हमने सोचा नहीं लेकिन मुझे अच्छा लगा कि जब मैं यहां आए तो मुझे उसके मॉडल की एक झलक देखने को मिली.(विवेक राय के इनपुट के साथ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *