Fashion

up politics samajwadi party akhilesh yadav press confrence samvidhan maan stambh up news | दिल्ली की WIFI के पासवर्ड हैं केशव प्रसाद मौर्य


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. अखिलेश यादव ने कहा कि  मुख्यमंत्री खुद इस बात को स्वीकार कर रहे है कि सभी विभागों में भष्ट्रचार हो रहा है. सांप्रादियक राजनीति को अगर किसी ने रोका है तो वो पीडीए परिवार के लोग है.यूपी में पुलिस वाले पुलिस को लूटने में लगे हुए है. मैने पहले भी कहा था कि जब प्रदेश में पहला एनकाउंटर हुआ था,तभी इसको रोक दिया गया होता तो ये     नकाउंटर की घटनाएं बढ़ते जा रही है. पुलिस अब एनकाउंटर के लिए रेट तय कर रही है. कानपुर में जो दंगा हुआ था, उसकी कार्रवाई कभी न कभी जरूर होगी. यूपी की जनका का बीजेपी वालों ने 10 सालों में सबकुछ बर्बाद कर दिया है.

संविधान स्तम्भ की स्थापना हो रही है 
वही आज हम कारगिल दिवस मना रहे हैं 
जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर सरकार दवा करती आयी है 
उनके अपने ही नेता कह रहे हैं की अपने जीवन काल में ऐसा भरस्टाचार नहीं देखा 
कई विभागों में बड़े पैमानों पर दलाली चल रही है 
बलिया में समाजवादी पार्टी के विधाय संग्राम सिंह ने बलिया के मामले को पहले ही विधानसभा में रखा था 
पुलिस ही डाकू है ये आज की हैडलाइन है 
अब अख़बार के लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे हैं 
ये एक जिले का भरस्टाचार जो दिखाई दे रहा है 
पुलिस रेट तय करती है की पेअर पर गोली मरी जाएगी तो इतना पैसा देना पड़ेगा 
गोली नहीं चली तो मुँह से ही धय धय बोल के गोली चला देते हैं 
लखनऊ में भी एक हत्या हुई है 
कितनी कहानी बताऊ 
कानपूर दंगे की कभी ना कभी जाँच होगी 
वहां मुस्लिम भाइयों से पुलिस ने पैसा वसूला 
सुनने में आया है की मौर्या जी मोहरा हैं 
दिल्ली वालों के वाई फाई के पासवर्ड हैं 
कोई है जो गिनती करें कौन खान बैठा है 
मुख्यमंत्री कौन है 
मुख्य सचिव कौन है 
और विभागों में कौन कौन बैठा हैं 
उत्तर प्रदेश की जनता को क्या मिला 
जिस गावों में जितना बना के छोड़ दिया हमने वहां से एक काम आगे नहीं बढ़ा है 
यूपी की बढ़ रोके बिना बिहार की बढ़ कैसे रुक जाएगी 
पीडिये परिवार ने दोनों एमवाई को हरा दिया 
हम पर आरोप लगते थे की हम एमवाई की पार्टी हैं 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *