Fashion

UP Politics On Akhilesh Yadav Kedarnath Darshan Up BJP President Bhupendra Singh Chaudhary God Is Giving Him Wisdom Ann | UP Politics: अखिलेश यादव के केदारनाथ दर्शन पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बोले


Moradabad News: मुरादाबाद पहुंचे यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के केदारनाथ दर्शन और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर हमला बोला है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि ये अखिलेश यादव की निजी आस्था है. अच्छी बात है भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे रहे हैं, लेकिन सपा नेताओं का दोहरा चरित्र है उसे वह स्पष्ट करें क्योंकि उनकी पार्टी के नेता हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धार्मिक ग्रंथो के बारे में किस प्रकार से लज्जित करने वाली टिप्पणी करते हैं. उनको अपनी पार्टी का स्टैंड बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या वह स्वामी प्रसाद मौर्य से जवाब मांगेंगे? जैसे वो टिप्पणी करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा समाजवादी पार्टी के दोहरे चरित्र पर अखिलेश यादव जी को बोलना चाहिए.

अखिलेश के मंदिरों दर्शन पर भूपेंद्र सिंह चौधरी का हमला

बता दें, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं, लेकिन सपा के संस्थापकों ने तो कार सेवकों पर गोली चलवाई थी, नरसंहार का काम किया था. सपा के नेता धार्मिक देवी देवता और ग्रंथों पर अनावश्यक टिप्पणी करते हैं. ये समाज में किसी प्रकार से स्वीकार नहीं है. ये इनका दोहरा चरित्र है जनता सब जानती है.

इंडिया गठबंधन पर बोले बीजेपी अध्यक्ष

अखिलेश यादव और इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन पर बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इनके निजी विषयों को लेकर गठबंधन है. देश और समाज के हित में इनका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा ये कोई भी गठबंधन कर लें, लेकिन देश और प्रदेश की जनता का गठबंधन मोदी जी और योगी जी से है. मुजफ्फरनगर में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर ताला या 10 हजार प्रतिदिन के जुर्माने की कार्यवाही पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा की सरकार की प्राथमिकता है जो भी चीज अवैध है उसे बंद किया जाए. मदरसे अनैतिक रूप से उन्होंने खड़े किए हैं. सरकार सबकी जांच करा रही है. जो भी दोषी या अवैध पाए जाएंगे सबके खिलाफ सरकार कार्यवाही करेगी.

ये भी पढ़ें: UP News: काशी में संपन्न हुई विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप की लीला, लोगों की आंखें हुईं नम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *