Fashion

UP Politics NDA Leader Om Prakash Rajbhar Targets Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav ANN | UP News: ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला, कहा


Om Prakash Rajbhar On SP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा निकाला. जिसे एक दिन पूर्व हरी झंडी दिखाई गई थी. आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को न्याय यात्रा गाजीपुर पहुंचा. एनडीए घटक दल के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने न्याय यात्रा पर बात की है. उन्होंने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने अखिलेश को घेरते हुए कहा कि अखिलेश की सरकार में गरीबों के बच्चें जब स्कूल जाते ते तो उन्हें होमगार्ड की वर्दी पहनना पड़ता था. 

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर अपने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान जब उनसे सामाजिक न्याय यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सपा नेता अखिलेश पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश की सरकार थी तब प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बदहाल थी. उन्होंने अखिलेश पर वार करते हुए कहा, जब अखिलेश सरकार में थे तो शिक्षा में बदलाव और बेहतर करने के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों के बच्चे जब स्कूल जाते थे तो उन्हें होमगार्ड की वर्दी पहनना पड़ता था जबकि भाजपा सरकार में उन्हें बच्चों का ड्रेस बदलकर अन्य विद्यालयों के कतार में खड़ा करने का काम किया गया. 

ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता अखिलोश को घेरा

राजभर ने कहा कि आज सामाजिक न्याय के लिए यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन जब उनकी सरकार थी, तब उन्हें जातिवाद जनगणना याद नहीं आई. 27% आरक्षण को सबके साथ बैठकर सामाजिक न्याय की याद आई. ।27% आरक्षण पर हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया था बावजूद  कुछ नहीं किया. जब यह लोग 5 साल सरकार में थे शिक्षा के क्षेत्र में कौन सा सुधार किया. अपनी सरकार में गरीबों के बच्चों को खाकी वर्दी पहनकर होमगार्ड तक बना दिया था.

स्वास्थ्य के मामले में भी अपनी सरकार में सामाजिक न्याय नहीं किया. उस वक्त एम्स बनता था तो सिर्फ सैफई में लेकिन इस सरकार में गोरखपुर में एम्स और गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज तक बन रहा है. अपने दो मुंहा सांप वाले बयान पर आज भी वह कायम दिखे. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता का नाम लीजिए और मैं बता दूंगा कि वह दो मुहा है या नहीं. इंडिया गठबंधन के तमाम नेता हमारे संपर्क में हैं और उनके नेता हमारे साथ आने को आतुर हैं. यदि वह साथ नहीं भी आते हैं तो दूर से ही एनडीए (NDA) का मदद करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट आज नहीं होगी पेश, ASI ने मांगा 15 दिन का समय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *