Fashion

UP politics deputy cm keshav prasad maurya attacks akhilesh yadav ann


UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर सियासी निशाना साधा है. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव द्वारा यूपी में कागजों के बजाय जमीन पर पेड़ लगे होते तो इतनी गर्मी ना होती वाले बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि अखिलेश यादव जबरदस्त फ्रस्ट्रेशन में है. वह बहुत ऊंचे सपने देख रहे थे जो नीचे हो गए हैं, इसलिए ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं. 

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में जल्द ही 10 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है कि भाजपा ने अपनी रणनीति तय कर ली है. रणनीति यह बनाई गई है कि जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वहां पर इस बार कमल खिलाना है. केशव मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी. 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उससे भी शानदार प्रदर्शन करेगी. 

केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कल माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के घर पर बुलडोजर कार्रवाई किए जाने पर कहा है कि उनकी सरकार में अतिक्रमण के खिलाफ हमेशा कार्रवाई होती रही है. अगर कहीं पर किसी ने अवैध कब्जा किया है या अवैध निर्माण कराया है तो उस पर कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाती है. इस बारे में अक्सर लोग सरकार व प्रशासन के पास शिकायत करते हैं. इन शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की जाती है. 

केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी का नाम नीट पेपर लीक में उछाले जाने पर कहा है कि इस मामले में जांच चल रही है इसलिए सीधे तौर पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि इससे लाखों बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. सिर्फ यही कहा जा सकता है की जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि दोबारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने पाए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *