Up Politics Akhilesh Yadav Took A Jibe At BJP On Shankaracharya Not Attending Ram Lalla Consecration Ceremony | UP Politics: प्राण प्रतिष्ठा में शंकराचार्यों के न जाने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा
समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन में कथित तौर पर शंकराचार्यों के न जाने के मुद्दे पर टिप्पणी की. एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि देश के चारों शंकराचार्य को हम सामान्य के दृष्टि से देखते हैं,बीजेपी अब उनपर भी सनातनी न होने का आरोप लगा सकती है.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी बांट के ही राज करती है, बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है ‘बांटो और राज करो’ और भाजपा यही कर रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बनारस क्योटो बन गया? क्या मां गंगा साफ हो गई?’
सपा नेता ने कहा कि जो समाजवादियों ने एक्सप्रेसवे बनाया क्या देश में उससे अच्छा एक्सप्रेसवे बना है? जो एक्सप्रेसवे समाजवादियों ने बनाया था उसी की वजह से प्रधानमंत्री सड़क पर उतर पाए हरक्यूलिस विमान से, क्या उनके पास कोई ऐसी डिजाइन और टेक्नोलॉजी है? आप किसी भी मोहल्ले में चले जाइए समाजवादियों का दिया लैपटॉप आज भी चल रहा है.
इसके अलावा अखिलेश ने वाराणसी दौरे के वक्त का एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है. इस वीडियो के संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- वाराणसी के क्योटो बनने के सफ़र में हिचकोले खाती ज़मीनी सच्चाई.
वाराणसी में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है नौकरियां खत्म हो गई हैं. बीजेपी ने अपने किसी वादों को पूरा नहीं किया.
सपा नेता ने आरोप लगाया कि ये लोग कहते हैं कि विकसित भारत बनेगा, बिना किसानों के आय बढ़े कैसे विकसित भारत बनेगा. इन लोगों ने निवेश का सपना दिखाया लेकिन आज उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं आ रहा है, सरकार केवल इवेंट में पैसा खर्च कर रही है.
अखिलेश ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, लूट, जमीनों पर कब्जा कभी इतना नहीं हुआ जितना बीजेपी सरकार में हो रहा है. आज अगर भू माफिया पार्टी कोई है तो वह बीजेपी है. सबसे ज्यादा जमीनों पर कब्जा करने का काम बीजेपी ने किया है.
इसके साथ ही IIT BHU में गैंगरेप की घटना को लेकर भी अखिलेश यादव ने बयान दिया. अखिलेश ने कहा कि इस घटना में तीनों आरोपी की फोटो बीजेपी के नेताओं के साथ है. आज सबसे ज्यादा अपराधी बीजेपी में है.