UP Politics: सीएम नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? योगी के मंत्री ने दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Election 2024: </strong>योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि लोगों को केंद्र और प्रदेश की सरकारों की योजनाओं का लाभ मिला है. योजनाओं में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. जिससे लोगों का मोदी और योगी के प्रति विश्वास बढ़ा है, उन्होंने कहा देश की जनता को भी पता है कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां उन्हें लूटने के लिए आ रही हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है, देश की जनता ने 2024 में <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को एक बार फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगर से लेकर काशी तक रोज फटते थे बम </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा बीजेपी नेता ने कहा कि जनता जनार्दन ने पीएम मोदी को अपना प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है लेकिन देश की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार को 70 सालों तक देखा है. कांग्रेस के 10 साल के शासन में 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाला समेत कई घोटाले हुए. श्रीनगर से लेकर काशी तक रोज बम फटते थे अब 2014 के बाद देश में बम नहीं फटते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देश के अंदर अब दंगे और फसाद नहीं होते </strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त हुई. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, देश के अंदर अब दंगे और फसाद नहीं होते हैं. वहीं उन्होंने ज्ञानवापी के विवादित परिसर के एसआई सर्वे को लेकर कहा कि हमारे जिन मंदिरों को आक्रांताओं द्वारा तोड़ा गया है उनके मामले लेकर हम कोर्ट में जा रहे हैं. कोर्ट के आदेश से सर्वे हो रहा है जो तथ्य और सत्य निकालकर आएगा उसके आधार पर अदालत फैसला करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/poet-munawwar-rana-house-thieves-40-lakh-rupees-jewellery-theft-in-lucknow-ann-2467707">UP News: लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा के घर में हुई चोरी, 40 लाख के जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p>
Source link