Fashion

UP Politics: यूपी उपचुनाव से पहले मायावती ने लिया बड़ा फैसला, नये समीकरण पर काम कर रहीं बसपा चीफ?



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले बसपा चीफ मायावती ने पश्चिमी यूपी में फिर नए समीकरण बैठाने शुरू कर दिए गए हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली की एक बार फिर मेरठ मंडल में वापसी हो गई है. इसी के साथ ही बसपा जिलाध्यक्ष को हटाकर पुराने पर ही दांव लगाया गया है. पार्टी की संगठनात्मक बैठक के बाद जिलों के प्रभार में फेरबदल कर दिया गया है. बसपा में जल्द ही कुछ और फेरबदल होने के संकेत नजर आ रहें हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बसपा में बढा मुनकाद अली का कद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व राज्यसभा सांसद और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली का कद बढ़ा दिया है. उन्हें बरेली मंडल, मुरादाबाद मंडल और अब मेरठ मंडल का भी प्रभारी बनाया गया है. इसी के साथ ही उत्तराखंड की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. मुनकाद अली हर महीने पांच दिन उत्तराखंड और पांच दिन यूपी के क्षेत्र को भी देंगे. हालांकि जहां ज्यादा जरूरत होगी उस क्षेत्र पर खास फोकस किया जाएगा. पूरी ताकत से संगठन को मजबूत करने और नए समीकरणों को साधकर पार्टी को नई उंचाईयों पर ले जाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी. इसी के साथ ही बसपा के जिलाध्यक्ष रहे जयपाल सिंह पाल को हटाकर मोहित जाटव को मेरठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पिछले कुछ सालों की बात करें तो मोहित जाटव को पांचवी बार बसपा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गईं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रशांत गौतम, राजकुमार गौतम और रवि जाटव भी मंडल प्रभारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के साथ ही प्रशांत गौतम, राजकुमार गौतम और रवि जाटव को भी मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है. मेरठ मंडल की बात करें तो मंडल में छह जिले मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, हापुड और बुलंदशहर आते हैं. इन सभी छह जिलों पर बसपा के नए सिपाही पूरी ताकत झोंकेंगे. चूंकि गाजियाबाद सीट पर भी उपचुनाव होना है और ये सीट मेरठ मंडल में आती है, इसलिए उपचुनाव में पूरी ताकत से बसपा मैदान में उतरेगी और नए समीकरण को साधने का पूरा प्रयास होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जिलेवार भी दी गई है बसपा नेताओं को जिम्मेदारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बसपा सुप्रीमो ने जिलेवार भी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. कुलदीप जाटव के साथ डॉ. कमल सिंह और जगरूप जाटव को जिलेवार बसपा ए टीम का मंडल प्रभारी बनाया गया है. डॉ. कमल सिंह को गौतमबुद्धनगर का मंडल प्रभारी बनाया गया है. जगरूप जाटव को मेरठ जिला और कुलदीप जाटव को गाजियाबाद का मंडल प्रभारी बनाया गया है. इसी के साथ ही चार नेताओं को और जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें दिनेश काजीपुर, ओमपाल खादर, पूर्व महानगर अध्यक्ष कांति प्रसाद और राकेश कुमार वर्मा को मेरठ जिले का प्रभारी बनाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुनकाद बोले, मजबूती से लड़ेंगे उपचुनाव और बड़ा बदलाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मेरठ मंडल के फिर से प्रभारी बनाए गए पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली का कहना है कि बहनजी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी मजबूती से निभाएंगे. फिलहाल उपचुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव बसपा पूरी मजबूती से लड़ेगी. जनता बसपा की तरफ देख रही है और नए समीकरण के साथ हम पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे और बदलाव करके दिखाएंगे. वहीं मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम का कहना है कि बहनजी के हर आदेश का पालन होगा और यूपी विधानसभा उपचुनाव पर भी पूरा फोकस रहेगा. हम पूरी मजबूती से निकाय उपचुनाव लड़ेंगे. कई सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *