UP Politics: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना, राहुल-अखिलेश पर भी कसा तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए देशभर की ज्यादातर पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. फिलहाल लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में ही यह गठबंधन कमजोर पड़ते नजर आ रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से सीट नहीं दिए जाने पर काफी नाराज नजर आ रही है. वहीं अब गठबंधन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का हाल जाना. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस पर किए गए वार पर कहा कि ‘अभी टिकट घोषित नहीं हुआ है, लोकसभा का चुनाव नहीं आया है, देखते जाइए आगे क्या होता है.’ बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत राज्यों के विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे आगे भी राज्यों में गठबंधन नहीं होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस को सपने में भी घोटाले ही आते हैं नजर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि ‘इंडिया गठबंधन में किसी की जगह ही फाइनल नहीं हो पा रही है. ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू अलग-अलग लड़ रहे हैं, उनके पास कोई चेहरा नहीं है.’ वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अडानी के ऊपर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके दांत कोयले के लगे हैं उनको कोयला ही दिखाई पड़ेगा. साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि कांग्रेस के शासन काल में कोयला घोटाला, आकाश घोटाला, पाताल घोटाला, 2G घोटाला से कोई बचा था क्या? उनको सपने में भी वहीं दिखाई पड़ेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में तकरार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि आगामी <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> से पहले हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन में तकरार साफतौर पर देखी जा रही है. वहीं सपा और कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आमने-सामने नजर आ रही हैं, जिसमें एक ओर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष अजय राय ने मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हैसियत पर सवाल उठाए तो वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेसी नेताओं पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><br /><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-inspector-fights-over-arresting-drugs-smuggler-in-kanpur-ann-2517723"><strong>UP Police: गांजा तस्करों को लेकर आपस में भिड़े यूपी पुलिस के दो इंस्पेक्टर, दे डाली धमकी</strong></a><br /><br /></p>
Source link