Fashion

UP Politics: अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर भड़के कांग्रेस नेता अजय राय, बीजेपी को बताया महिला विरोधी सरकार



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व राज्य मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की जेल से रिहाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. अजय राय ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार महिला विरोधी है. जो महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं उनको ये भारतीय जनता पार्टी के लोग मदद कर रहे हैं. राय ने आगे कहा कि चाहे चिन्मयानंद हो, चाहे साक्षी महाराज हो, चाहे कुलदीप सेंगर हों या फिर आज रिहा होने वाले अमरमणि. राय ने कहा कि ये जो महिलाओं के साथ अत्याचार और हत्या की है उन्हें कठोरतम दंड़ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल राजनीति फायदे के लिए इनकी रिहाई नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है.&nbsp;<br />&nbsp;<br />बता दें कि मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि को कल योगी सरकार ने रिहा कर दिया था. अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को लेकर सियासत तेज हो गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए सरकार को महिला विरोधी करार दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे लोगों को रिहा नहीं करना चाहिए, इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस फैसले की निंदा करती है.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/PTI_News/status/1695368518718362056[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई से समाज में गलत संदेश जाएगा- राय</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले अजय राय ने अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई के फैसले को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और जो लोग बेटियों की हत्या करते हैं, सजायाफ्ता है और जघन्य अपराध में शामिल हैं, सरकार उनको इस तरह छोड़ दे रही है. इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया, सरकार को ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए हम इसका विरोध करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने योगी सरकार से अमरमणि की रिहाई पर रोक लगाने की मांग की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि जो लोग बेटियों को मार रहे हैं उनको ये सरकार छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी घटनाओं में शामिल हैं उन्हें कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-school-viral-video-in-bku-leader-naresh-tikait-reached-khubbapur-village-meets-child-parents-2481745"><strong>Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत, पीड़ित बच्चे के परिवार से की मुलाकात</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *