UP Politics: अतीक अहमद का नाम लिए बिना अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
<p>अखिलेश यादव - <br />- (Thanked Jagan Mohan Reddy for inviting)<br />- लोगों पर जानलेवा हमला करना स्वस्थ लोकतंत्र का परिचय नहीं हो सकता <br />- buldozer के culture को हम समाजवादी लोग कभी स्वीकार नहीं कर सकते <br />- जो डराने वाले लोग हैं वो बहुत दिन तक सत्ता में नहीं रहते हैं<br />- UP में भी बुलडोजर चलते हैं.. हमने fake encounter देखे.. देश के बड़े channel live the और किसी की police custody में जान ली गई<br />- BJP को जनादेश को समझ लेना चाहिए.. कांवड़ को लेकर UP में क्या हुआ हमने देखा और सरकार को पीछे हटना पड़ेगा</p>
<p>हम किसी को पैकेज देने के खिलाफ नहीं है.. लेकिन उत्तर प्रदेश को यह पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा.. उत्तर प्रदेश के खिलाफ भेदभाव क्यों.. जो हाईवेज आप बिहार को दे रहे हैं वह उत्तर प्रदेश को भी दिए जा सकते हैं.. उत्तर प्रदेश में जो बाढ़ आती है उसके लिए नेपाल से बातचीत करना जरूरी है उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव क्यों..<br />ये सरकार किसको पैकेज दे रहे हैं ये देखिए, सरकार बचाने के लिए पैकेज दिए जा रहे हैं.<br />उप्र को क्यों नहीं पैकेज नहीं मिल रहा है. अगर बिहार में बाढ़ रोकना है तो नेपाल से बात करना होगा तो उप्र को साथ रखना होगा, बिहार में हाईवे हनेगें तो उप्र को उससे जोड़ेगें तो ज्यादा बेहतर रहेगा.<br />हम तो पैकेज मांगते हैं नौजवानों के लिए, ये तो पैकेज से सरकार बना रहे हैं.<br />नीट पर, सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है तो अब क्या कहें, अब तो जो दिख रहा है उससे भी आंख मूंदना पड़ेगा. पर बात तो दिमाग में आती है कि एक ही सेंटर से कैसे इतने पास हो सकते हैं, क्यों नहीं उप्र में ऐसे सेंटर बनते हैं, हम तो सरकार से कहेगें कि आप लखनऊ आदि में ऐसे सेंटर बनाओ जिससे इतने बच्चे पास हों. कोर्ट के आदेश के बाद अब क्या कहें.</p>
Source link