UP Politics: ‘मेरी समझ में आ गया, नहीं चाहिए हिन्दू राष्ट्र’, बीजेपी सांसद का बयान, बताई वजह
भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज के सुर अब बदलते दिख रहे हैं. उनके बयान से यह संदेश जा रहा है कि हिंदुत्व का सबसे फायर ब्रांड एम्बेसडर बदल गया है. हिंदुत्व के फायर ब्रांड एम्बेसडर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा ‘हिंदू राष्ट्र तो कई आततायी राजाओं का भी था. कंस का भी हिंदू राष्ट्र था. हिंदू राष्ट्र नहीं, रामराज्य चाहिए. बहुत मंथन करने के बाद ये मेरी समझ में आया है.’
उन्होंने कहा ’22 जनवरी को रामराज्य की स्थापना हो गई है. अब उसके आगे हिन्दू राष्ट्र का कोई अर्थ नहीं रह जाता है. राम राज्य में सभी को समान अधिकार. मोदी कोई व्यक्ति नहीं है. मोदी अवतारी पुरुष हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा ‘धर्म की स्थापना करने के लिए, दुष्टों का संहार करने के लिए आए हैं. मोदी ईश्वर के अवतार हैं,जब तक मोदी जी का शरीर है, तब तक हिंदुस्तान में वही होगा जो मोदी जी चाहेंगे.’