UP Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ मिमिक्री मामले में बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह प्रतिक्रिया, कांग्रसे पर लगाए ये आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>Bagpat News:</strong> दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में अबकी बार 50 पर्सेंट वोट पर जीत का लक्ष्य रखा है. जिस पर बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा इस विषय में हमारे पार्टी का नेतृत्व हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और जनता ने पिछले 10 वर्ष का कार्यकाल देखा है. हर एक क्षेत्र में प्रगति की है चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, मेडिकल बनाने की बात हो या देश की इज्जत की बात हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चार चांद लगाने का काम किया हैं हमने सबको इज्जत दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उनके मन आपस में ही मिलने वाले नहीं है. आपस में वह लड़ाई करते हैं निश्चित रूप से मोदी जी का कोई भी विकल्प नहीं है और ना ही भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प है. उन्होंने दावा किया है कि हम 2024 के <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में 400 से ज्यादा सीटें में जीतेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस पर बोला तीखा हमला </strong><br />उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्री के मामले पर बीजेपी सत्यपाल सिंह का कहना है कि कुछ लोग विशेष रूप से उस घटना के समय कांग्रेस मूक दर्शक बनी रही है. इन लोगों को यह बात वास्तव में पचती नहीं की कांग्रेस पार्टी के अलावा इस देश का प्रधानमंत्री कोई और बने नीचे तबके से आने वाला कृषक समाज से आने वाला व्यक्ति उपराष्ट्रपति के पद पर बैठे. आदिवासी समाज से आने वाली कोई महिला इस देश की राष्ट्रपति बने यह इन लोगों को पचता नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">उनको मालूम है कि उनके शासन में कुछ हुआ नहीं 65 वर्षों से देश की गरीबी बढ़ती रही. उन्होंने गरीबी हटाओ का एक दिखावा किया है, गरीबी कभी हटाई नहीं. आज <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के शासन में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं. इसलिए इन लोगों ने जब उनको मौका मिलता है खिल्ली उड़ाने का काम करते हैं. उपराष्ट्रपति की जिस प्रकार से टीएमसी के सांसद ने खिल्ली उड़ाई उनका वीडियो बनाने का किस प्रकार से राहुल गांधी ने काम किया.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/bijnor-cm-yogi-adityanath-participated-in-viksit-bharat-sankalp-yatra-attack-sp-congress-bsp-today-2567752"><strong>Bijnor News: ‘यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, चारों तरफ सब चंगा’, विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी आदित्यनाथ</strong></a></p>
Source link