Fashion

up police exam latest update Crowd of students from Gorakhpur to Ghaziabad for UP Police Exam 2024


UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनर्परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इससे पहले प्रयागराज के सिविल लाइन रोडवेज बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी. वहीं गोरखपुर, लखनऊ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में भी बस अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिली.  न सिर्फ यहां से जाने वाले अभ्यर्थी बल्कि जिनके सेंटर्स पड़े हैं, वह छात्र भी इन जिलों में पहुंच रहे हैं. अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने से बसों के लिए मारामारी हो रही है. यूपी सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क रोडवेज की बसों का इंतजाम किया है ताकि अभ्यर्थी अपने सेंटर पर आसानी से पहुंच सकें.

परीक्षा23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. प्रयागराज जिले में परीक्षा के लिए कुल 63 केंद्र बनाए गए हैं. 5 दिनों में कुल 10 पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 2 लाख 28 हजार 720 परीक्षार्थी शामिल होंगे. एक पाली में कुल 22 हजार 820 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं

‘हर चुनौती स्वीकार बस खाकी वर्दी मिल जाए’, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले भावुक हुए अभ्यर्थी

पर्चा लीक और नकल को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. नकल रोकने के लिए एसटीएफ यूपी एटीएस और एलआईयू अलर्ट मोड पर हैं. नकल माफियाओं पर भी नजर रखी जा रही है.

लखनऊ में बदली ट्रैफिक की व्यवस्था, एडवाइजरी जारी
राजधानी लखनऊ में परीक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के मध्य प्रतिबन्धित रहेगा.

इसके अलावा परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा की तरफ वाहन जा सकेंगे. वहीं कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसे कैसरबाग बस अड्डा से चकबस्त की तरफ नही जा सकेंगी बल्कि यह बसे कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

उधर, कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसे चकबस्त की तरफ नही जा सकेंगे बल्कि यह वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *