UP Police Constable Exam Candidates Wrist Kalawa Were Cut At Exam Center In Gonda
UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन गोंडा जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग तलाशी लेने के बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. वहीं दूसरी तरफ जिले के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आ रहे सभी परीक्षार्थियों के कलाई पर पहने कलावे को काटने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई. जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिया गया था कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचे. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की काटे गए कलावे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
गोंडा जिले के सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर के परीक्षा केंद्र बनाया गया है और यहां पर प्रथम पाली में परीक्षा देने आ रहे सभी परीक्षार्थियों के हाथों पर पहने कलावे को कटवाया गया. कलावे को कटवाने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई. परीक्षार्थियों के कटे हुए कलावे और परीक्षार्थियों के काटे जा रहे कलावे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
परीक्षा केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
कर्नलगंज के रहने वाले बीके सिंह अपने पुत्र उमेश सिंह को लेकर के गोंडा के सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे. जहां पर परीक्षार्थी उमेश सिंह के हाथ पर लगे कलावे को केंद्र व्यवस्थापक के तरफ से कटवा दिया गया. विरोध करने पर परीक्षा देने से भी वंचित करने की धमकी दी गई. वहीं पूरे मामले को लेकर के जब परीक्षार्थी उमेश सिंह के पिता बीके सिंह से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई भी नियम नहीं दिया गया था कि किसी के धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया जाए, लेकिन ऐसे केंद्र व्यवस्थापक और ऐसा परीक्षा केंद्र क्यों बनाया गया जिसके तरफ से हमारे हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है. हम ऐसे में केंद्र व्यवस्थापक और ऐसे परीक्षा केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जिला प्रशासन जांच करे और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त सशक्त कार्रवाई करें.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले में कोतवाली नगर क्षेत्र एक परीक्षा केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ है और संज्ञान में आया है. इसमें यह दर्शाया गया है जो कार्य संस्था है उसे सुरक्षा हेतु चेकिंग और शिफ्टिंग कर रही है. उसकी तरफ से कलावे उतरवाने का मामला सामने आया है. जांच के लिए सीओ सिटी और कोतवाली नगर के थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया. पूछताछ के दौरान कार्य संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि कुछ अधिकारी की तरफ से सख्ती से कड़ाई का पालन करने का आदेश मिले थे. इसके तहत अनजाने में एक घटना हो गई. ऐसा करने से उनको रोका गया और पूरे मामले की क्षेत्राधिकारी सिटी और नगर कोतवाली पुलिस जांच करें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा के लिए खुले हैं I.N.D.I.A गठबंधन के दरवाजे, कांग्रेस बोली- अब मायावती को करना है तय