UP Police Constable Answer Key 2024 objection filing Schedule date | UP Police bharti की Answer Key पर आपत्ति दाखिल करने का शेड्यूल जारी, देखें
UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार रिक्त पदों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के बाद बोर्ड अब आगे की प्रक्रिया में जुट गया है. ये परीक्षा पांच दिन दस पालियों में करवाई गई थी, जिसके बाद अब बोर्ड ने सभी दस पालियों केलिए आंसर की और आपत्ति दर्ज कराने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जहां जाकर अभ्यार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षा हुई थी जिसके लिए बोर्ड क्रमबद्ध तरीके से आंसर की जारी करेगा. जिस अभ्यार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे. बोर्ड ने इसके लिए लिंक जारी किया है. अभ्यार्थी इस लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाकर अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की दोनों पालियों के प्रश्नों पर आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु लिंक- https://t.co/liTnXEWRtD@CMOfficeUP@Uppolice @Rajeevkrishna69
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) September 10, 2024
इन तारीखों पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे अभ्यार्थी
– 23 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की दोनों पालियों के प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो 11 सितंबर को खुलेगी. 15 सितंबर तक आप इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
– 24 अगस्त को हुई दोनों पालियों की परीक्षा के लिए 12 सितंबर से 16 सितंबर के बीच आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी.
– 25 अगस्त को हुई दोनों पालियों की परीक्षा के लिए 13 सितंबर को आपत्ति दर्ज कराने की विंडो खुलेगी और 17 सितंबर तक आपत्ति दर्ज हो सकेंगी.
– 30 अगस्त को हुई परीक्षा के लिए 14 सितंबर से 18 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं
– 31 अगस्त को आयोजित परीक्षा के लिए 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आपत्तियां दिए गए लिंक पर दर्ज कराई जा सकती हैं.
अभ्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर तय सीमानुसार ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकेंगे. बोर्ड ने इसके लिए आधिकारिक लिंक भी जारी कर दिया है. जिस पर क्लिक कर अभ्यार्थी जरूरी जानकारी देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अभ्यार्थी एक बार ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. अभ्यार्थियों की आपत्तियां सिर्फ ऑनलाइन की स्वीकार की जाएगी. इस बार डाक, ईमेल या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं होगा.