UP Police Bharti Exam 2024 Police arrested a Cheater on exam center another Candidate ann
UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज बड़ी कमरिया में हो रहे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा व्यक्ति पकड़ा गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी करने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. वहीं आज दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक व्यक्ति के पकड़े जाने पर पूरे जनपद में हड़कंप मच गया.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए और दूसरे की जगह परीक्षा देने आए बिहार निवासी सुमन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी कुलदीप नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह सेटिंग कैसे और किस स्तर पर हुई है इसका भी पता लगाने का प्रयास पुलिस कर है.
परीक्षा केंद्र पर स्कैनिंग से पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
इस संबंध में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थी का मिलान न होने पर चेक कर रहे कक्ष निरीक्षण को शक हुआ जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शहर के थाना कोतवाली में लेकर आई जहां पर पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस मामले का तार कहां से जुड़े है.
गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा संचालित हो रही है. ज्ञात हो कि यह परीक्षा एक बार पहले भी हो चुकी थी, परंतु पेपर लीक होने के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया था. दुबारा संचालित हो रही परीक्षा को लेकर जहां एक तरफ सरकार काफी गंभीर है वहीं शासन एवं प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रही है. इसी क्रम में लगातार परीक्षा केंद्रों पर उच्चाधिकारियों का दौरा हो रहा है.
(प्रवीण राय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के इंटीरियर डिजाइनर की हत्या का खुलासा, आरोपी महिला समेत तीन गिरफ्तार