Fashion

UP police bharti 2024 exam started in UP amid tight security 1 CCTV camera for every 24 candidates ann


UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज संगम नगरी प्रयागराज में भी हो रही है. प्रयागराज में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पांच दिनों में दस पालियों में 228720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यहां प्रत्येक पाली में 22872 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह फरवरी में पेपर लीक की घटना को भूलकर नए सिरे से तैयारी कर परीक्षा देने के लिए आए हुए हैं. अभ्यर्थियों ने इस बार किया जा रहे इंतजामों पर संतोष जताया है और कहा है कि इस बार परीक्षा फुल प्रूफ होगी और किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी. 

 

प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे सही अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे. इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है. प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके साथ ही एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है. तमाम लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं. कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. 

 

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बसों के मुफ्त सफर का ऐलान किया है. इसके अलावा रेलवे ने भी खास तैयारियां की है. तमाम अभ्यर्थी एक दिन पहले ही प्रयागराज आ गए थे. कई अभ्यर्थियों ने रेलवे और बस स्टेशनों पर ही रात गुजारी. ज्यादातर अभ्यर्थी सरकार द्वारा इस बार किया जा रहे इंतजारों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. हालांकि खराब मौसम की वजह से अभ्यर्थियों को कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा है.

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *