Fashion

UP Police arrests cyber fraud accused in jodhpur ann


Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में साइबर ठगी करने वाले तीन ठगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के पास उनके साइबर ठगों से जुड़े होने का इनपुट था. उत्तर प्रदेश की STF, साइबर क्राइम की टीम और माता का थान पुलिस थाने की टीम ने भदवासिया क्षेत्र से साइबर ठगी के तीन आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों से करोड़ों की ठगी का खुलासा होने की संभावनाएं हैं.

माता का थान पुलिस थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मदे गंज थाना क्षेत्र में साढ़े पांच लाख और साढ़े सात लाख रुपये की ठगी के दो मामले दर्ज हैं. इसमें आरोपियों की तलाश में यूपी पुलिस जोधपुर पहुंची. आज सुबह दबिश देकर माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र से आरोपी प्रकाश नवल, सतीश नागर पुत्र जगदीश नवल और कैलाश सोंकुरिया पुत्र मोहनलाल को पकड़ा है. यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है.

कैसे करते थे ठगी?

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड प्रकाश नवल ने सतीश और कैलाश के साथ ठगी की गैंग बना रखी थी. यह टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देकर लोगों को पहले निवेश करके उसका अच्छा रिफंड उनको देते थे. उसके बाद उनसे और निवेश का प्रलोभन देकर एप डाउनलोड करवाते थे और उस एप में निवेशकों की निवेश की गई राशि कई गुना दिखाई देती थी.

ऐसे में निवेशक झांसे में आकर और पैसे का इन्वेस्ट कर देते, लेकिन रिफंड के समय पैसा वापस नहीं मिलने पर उनके साथ हुई गड़बड़ी का पता चलता था. तीनों मिलकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. यूपी में हुई साढ़े पांच और साढ़े सात लाख की ठगी के बाद पैसे कई खातों से होता हुआ, उनके खाते में आया तब पुलिस इन तीनों साइबर ठगों तक पहुंची और तीनों को धर दबोचा.

विदेशी ठगों से भी कनेक्शन

यूपी पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी सामने आया है कि इन तीनों साइबर ठगों के विदेशी ठगों से भी कनेक्शन था. विदेश में होने वाली ठगी के रुपये भारत में इनके पास आता था. इसके लिए इन लोगों ने फर्जी 450 बैंक अकाउंट खोल रखे थे. 

राजस्थान में उपचुनाव से पहले BJP संगठन में ‘ऑपरेशन’ की तैयारी, क्या है पार्टी का प्लान?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *