Fashion

UP Police arrested Miscreant Robbed Livestock Trader in Bulandshahr Encounter ann


यूपी के बुलंदशहर में लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया. इससे लुटेरे के हाथ से नोटों से भरा बैग और पिस्टल सड़क पर जा गिरा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटे गिए दो लाख 40 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी पहचान मौजम के रुप में हुई है.

पशु व्यापारी के साथ लूट
गिरफ्तार मौजम ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 15 फरवरी को पहासू थाना क्षेत्र में पशु व्यापारी नदीम से हथियार के नोंक पर 14 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद से मौजम फरार चल रहा था. जिसे पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले पहासू थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मौजम के एक साथी आमिर को दिल्ली की ओखला मंडी से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के 2 लाख 35 हजार रुपये, एक अवैध पिस्टल कारतू और मोटरसाइकिल बरामद किया था. आमिर और मौजम पर कई संगीन मुकदमें पहले से दर्ज हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आमिर जब अलीगढ़ जेल में बंद था तो उसकी मुलाकात पशु व्यापारी नदीम के एक पड़ोसी से हुई थी. उसने ही आमिर को बताया था कि उसका पड़ोसी नदीम लाखों रुपये लेकर पशु खरीदने के लिए आया जाया करता है. जिसके बाद आमिर ने अपने साथी मौजम के साथ मिलकर नदीम से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर आगे के कार्यवाही में जुटी है.

14 लाख की चोरी का खुलासा
इस संबंध में बुलंदशहर एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया था कि 15 फरवरी को पहासू थाना क्षेत्र में सुबह लगभग 8:45 के आस पास एक पशु व्यापारी के साथ लूट हुई थी, जिसमें 14 लाख रुपये एक मोबाइल फोन और कार की चाबी छीन कर लुटेरे ले गए थे. इस लूट की वारदात को अंजाम चार लोगों ने मिलकर दो बाइक से दी थी. पुलिस ने लूट के खुलासे के लिए एक टीम लगाई थी.
 
इस वारदात में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश में पुलिस जुटी है. इस लूट में चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक लुटेरे का मामा है. लूट की साजिश उसके मामा ने रची थी. उनका प्लान था कि पकड़े जाने पर आपसी समझौता कर लूट की रकम हड़प लेंगे. आमिर सिकंदराबाद क्षेत्र का रहने वाला है, जिस पर कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं.

चेकिंग के दौरान फायरिंग
इस कार्रवाई को लेकर सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर ने बताया कि पहासू पुलिस टीम नगलपुर सारंग में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट के एक मोटरसाइकिल वहां से गुजरी. जिसको रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें: Bulandshahr: पत्नी को प्रेमी के साथ देख भड़का पति, दोनों पर बरसाई गोलियां, महिला की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *