Fashion

UP Police and SOG Busted Fake Medicine Factory in Agra UP Crime News ANN


Agra News Today: आगरा पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाएं बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. इन फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बनाकर सप्लाई किया जाता था. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में नकली दवाएं और मशीन बरामद की है, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. 

पुलिस ने छापामार कर नकली दवाओं के फैक्ट्री संचालक सौरभ दुबे और अश्वनी गुप्ता को गिरफ्तार किया है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नकली दवा और उपकरण मिले है. बरामद हुए रॉ मेटेरियल, मशीन और दवा की कीमत करोड़ों में है. 

सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने डीसीपी सिटी सूरज राय के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्रीपुरम क्षेत्र में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शास्त्रीपुरम क्षेत्र में नकली दवा की फैक्ट्री पर छापेमारी की.

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम जब मौके पर पहुंची तब दोनों फैक्ट्रियों में मजदूर काम कर रहे थे. मौके से दवाएं, मशीन, सिरिंज, पैकेजिंग रॉ मैटेरियल बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ड्रग विभाग को इसकी जानकारी दी.  

ड्रग विभाग जांच में जुटा
ड्रग विभाग अधिकारी दोनों फैक्ट्रियों से बरामद सामान का आंकलन कर रहे हैं, जिसके बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि बरामद की बाजार कीमत कितनी है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली माल के साथ मजदूर, फैक्ट्री मैनेजर और संचालक सौरभ दुबे और अश्वनी गुप्ता को हिरासत में लिया है. 

सौरभ दुबे और अश्वनी गुप्ता रिश्ते में दोनों जीजा साले हैं. पूछताछ में सामने आया है कि नकली दावों की सप्लाई आगरा सहित आसपास के जिलों और अन्य राज्यों में भी की जाती थी. गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब में नकली दवाओं की सप्लाई की जाती थी, जबकि नकली दवा बनाने के लिए रॉ मैटेरियल दिल्ली और मुंबई से लाया जाता था. 

पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना सिकंदरा क्षेत्र में एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली दवाइयों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. मौके पर बड़ी मात्रा में रॉ मैटेरियल, फिनिश प्रोडक्ट और मशीनरी मिली है. फैक्ट्री बिना लाइसेंस और अनुमति के चल रही थी. 

डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक, ड्रग विभाग जांच के बाद सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करेगा. इस मामले में 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें दोनों मुख्य आरोपी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि  सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: यूपी के सहारनपुर में बिजली बिल न जमा करने वालों के जला दिए जाएंगे घर? सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर का बयान वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *