Fashion

UP News: यूपी के स्कूलों में रामायण से जुड़े प्रसंगों पर होगी प्रतियोगिता, श्रीराम के आदर्शों को जानेंगे छात्र



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> सरकार 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में राममय माहौल बनाने में जुट गई है. सूबे की सरकार इस आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नौनिहालों और बच्चों में श्रीराम के आदर्शों को उनके अंदर संकल्पित करने और रामाणय से जुड़ी जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा उन तक पहुंचाने के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित करेगी. &nbsp;योगी सरकार इस प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों के बीच में राम के आदर्शों और उनके विचारों को बताने के लिए ये आयोजित कर रही है. यूपी सरकार इस प्रतियोगिता के माध्यम से राम के चरित्र को बच्चे- बच्चे के मन में उतारना चाहती है.</p>
<p style="text-align: justify;">यूपी सरकार रामायण को लेकर अलग-अलग विषय पर प्रतियोगिता कराने वाली है. यह प्रतियोगिता रामायण से जुड़े हुए प्रसंगों पर आयोजित होगी. इनमें चित्रकला, वेशभूषा, रामायण गायन, लेखन जैसे विषयों में आयोजित की जाएगी. इसका पूर्ण उद्देश्य नई पीढ़ी को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करना है और राम और रामायण से बातों को अधिक से अधिक बताने का है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेसिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में आयोजित होगी प्रतियोगिता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उसके साथ ही अयोध्या के विभिन्न घाटों और स्थलों पर रामायण से जुड़ी कलाकृतियों की स्थापना भी की जाएगी. कला कृतियों को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ का सहारा लिया जायेगा. इनके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से ये कराई जाएंगी. इन कलाकृतियों को करने के बाद जो भी लोग अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या के अलग-अलग घाटों पर जाएंगे और उनको राम और रामायण से जुड़ी हुई चीज जानने और समझने को उनके माध्यम से मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/unnao-poisonous-liquor-case-two-workers-died-unnao-police-officers-and-excise-officer-suspend-ann-2556398">UP Crime News: उन्नाव में जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक्शन में प्रशासन, पांच अधिकारियों पर गिरी गाज</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *