Fashion

UP News two 12 and 11 year old friend drowned in yamuna river one pulled out alive in Aligarh ann


Aligarh News Today: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के गांव लालपुर में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया है, जब सोमवार को 5 मासूम दोस्त यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे. यमुना नदी में कूदते ही दो बच्चे तेज बहाव के चलते पानी मे डूब गए, तो वहीं तीन बच्चों ने जैसे तैसे कर यमुना नदी के तेज बहाव से निकलकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद उन्होंने नदी में डूबने की सूचना उनके परिजनों को दी. यमुना नदी में बच्चों के डूबने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.

जिसके बाद पीड़ित परिजन ग्रामीणों के साथ दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों के यमुना नदी में डूबने की सूचना इलाका पुलिस सहित प्रशासन को दी. बच्चों के यमुना में डूबने की खबर पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद यमुना नदी में डूबे बच्चों को बचाने के लिए आगरा से पीएसी की रेस्क्यू टीम मौके पर बुलाई गई, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने एक बच्चे को तलाश कर उसको सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया. तो वहीं यमुना नदी में डूबे दूसरे बच्चे की डेड बॉडी की तलाश के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यमुना नदी में डूबे दो बच्चे 

थाना टप्पल क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी जाकिर ने यमुना नदी डूबे बच्चों को लेकर बताया कि गांव के 5 बच्चे यमुना नदी के किनारे खेलने के लिए गए थे. तभी यमुना किनारे खेल रहे पांच बच्चे अचानक यमुना नदी में नहाने के लिए कूद गए. जिसमें से दो बच्चें गंगा नदी में डूब गए और तीन बच्चों ने गंगा नदी से निकाल कर अपनी जान बचाते हुए सूचना परिजनों को दी. बच्चों के गंगा नदी में डूबने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और परिजन सहित ग्रामीण दौड़ के मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की तरफ से यमुना नदी में डूबे दो बच्चों में एक 12 वर्षीय बच्चे हातिम पुत्र वजीर को सकुशल जिंदा यमुना नदी से बाहर निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया.

परिजनों की तरफ से यमुना नदी में बच्चों के डूबने की सूचना करीब 12:00 बजे पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना के करीब 1 घंटे बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. परिजनों का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की तरफ से यमुना नदी में डूबे बच्चे को बाहर निकलने के बदले परिजनों का झूठा आश्वासन देते हुए कहा कि आगरा से रेस्क्यू टीम आ रही है.

बावजूद इसके रेस्क्यू टीम दर्दनाक घटना के कई घंटे के बाद रात के करीब 8:00 बजे पहुंची और यमुना नदी में डूबे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन यमुना नदी में डूबे दूसरे बच्चे का कई घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा. यही वजह है कि दूसरे बच्चे को तलाशने के लिए रात भर रेस्क्यू टीम की तरफ से यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. जहां नदी में डूबे दूसरे बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. 

एसडीएम दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?

एसडीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि टप्पल ब्लॉक के लालपुर गांव के बच्चे नहाने के लिए यमुना नदी में कूद गए थे. एक बच्चे को ग्रामीणों की तरफ से जिंदा बाहर निकाल लिया गया, तो वहीं दूसरे बच्चे को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बच्चे को बचाने के लिए आगरा से पीएसी की फ्लेट कंपनी मौके पर बुलाई गई है. 6 लोगों की टीम की तरफ से बच्चे की डेड बॉडी तलाशने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

ये भी पढें: Watch: योगी के मंत्री ने क्या कहा? सुनकर रोने लगीं स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *