up news Cyber thugs posing as CM Yogi Adityanath secretary call post clerk of Basti DM Andra Vamsi ann
Bsti Cyber Fraud News: फ्रॉड तो कई तरह के देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इस बार तो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनकर लोगों को चूना लगाने वाले भी मार्केट में आ गए हैं. सीएम का सचिव बनकर भोले भाले लोगों से ठगी की जा रही है. ऐसे ही ठगी का शिकार हुए बस्ती डीएम आवास में पोस्ट लिपिक अमित श्रीवास्तव ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है. अमित के पास जब फ्रॉड का फोन आया तो कुछ देर में ही वे भाप गए और डीएम के संज्ञान देकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करवाई.
साइबर फ्रॉड ने अब अपना नया स्वरूप ले लिया है. फेक कॉल के जरिए लोगों को ठगा जा रहा. यहां तक कि उनके बैंक अकाउंट खाली कर दिए जाते हैं. आज कल तो फ्रॉड गैंग ने सीबीआई अफसर और पुलिस अफसर बनकर लोगों को कानून की धौंस दिखाकर ठगना भी शुरू कर दिया है. ऐसे तमाम मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग इनकी ठगी का शिकार हुए हैं.
सीएम योगी का सचिव बनकर किया कॉल
बस्ती जनपद के जिला अधिकारी अंद्रा वामसी के आवास पर कार्य करने वाले लिपिक अमित श्रीवास्तव के पास 22 जून शाम 5 बजे के करीब एक फोन आया. फोन के ट्रू कॉलर में योगी आदित्यनाथ लिखा हुआ था. यह देखते हुए बाबू अमित घबरा गए. उन्होंने सोचा मुख्यमंत्री के सचिव उन्हें डायरेक्ट फोन कैसे कर सकते हैं. शक होने पर वे फोन रिसीव किए और बात की. फोन करने वाले शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बताया और कहा कि आपका कोई काम होगा तो बताइएगा. ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर शासन में कोई भी काम वो चुटकी बजाकर करवा देगा. क्योंकि वह मुख्यमंत्री का सचिव है, इसलिए उनकी बात कोई भी अफसर नहीं टाल सकता है.
डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज
इस कॉल के पीड़ित लिपिक अमित श्रीवास्तव पूरी साजिश को भांप चुके थे. उन्होंने तत्काल इस फ्रॉड कॉल की जानकारी बस्ती के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी को दी, जिसके बाद डीएम ने तत्काल अपने लिपिक अमित को कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया और अमित कोतवाली में उपरोक्त नंबर और अज्ञात कॉलर के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग के बाद अब परिवहन विभाग के चार कर्मचारी निलंबित