Fashion

UP News 9 IAS Officers In UP And 7 IFS Officers In Uttarakhand Transfered Lucknow CM Yogi Adityanath


UP IAS Transfers: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से 9 जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. हालांकि ये एक सामान्य प्रक्रिया है. नए आदेश के मुताबिक विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि ललितपुर के डीएम आलोक सिंह का तबादला कर दिया गया है और उन्हें नई तैनाती कानपुर देहात में दी गई है. आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है. 

प्रशासन की ओर से शुक्रवार को 9 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का नोटिस जारी कर दिया गया है. नए आदेश के मुताबिक बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है. रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है. एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल का ट्रासंफर करके रामपुर के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है. 

बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन का मीरजापुर तबादला किया गया है. उनकी जगह अब मीरजापुर की डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती भेज दिया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया है. विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है.

उत्तराखंड में 7 IFS अफसरों के तबादले

यूपी से सटे उत्तराखंड में भी शासन ने सात आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस सुबुद्धि को वन विकास निगम का प्रभारी प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं अवैध कटान मामले में चकराता की डीएफओ कल्याणी को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह डीएफओ अपर यमुना डिवीजन बड़कोट मयंक शेखर झा को चकराता भेजा गया है. सीसीएफ निशांत वर्मा को नंदादेवी बायोस्फियर रिजर्व निदेशक से हटाकर सीसीएफ वन्यजीव संरक्षण का चार्ज दिया गया है.

वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा राजाजी पार्क में उप निदेशक कहकशां नसीम को भी अपर सचिव वन बनाया गया है. उपवन संरक्षक डॉ. अभिलाषा को अपर यमुना डिवीजन बड़कोट की जिम्मेदारी दी गई है. 

One Nation One Election: केशव मौर्य ने वन नेशन, वन इलेक्शन के कमेटी गठन को बताया साहसिक फैसला, कहा- पीएम मोदी कोई भी…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *