UP News: संभल में शर्मसार हुई खाकी! दो सिपाहियों ने की महिला दारोगा से छेड़छाड़, कार्रवाई के बाद गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के संभल में खाकी को दागदार करने का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अमरोहा जनपद से गणेश चतुर्थी के मेले में ड्यूटी करने आई एक महिला दारोगा के साथ दो सिपाहियों ने छेड़-छाड़ की है. जानकारी के अनुसार महिला दारोगा को घर जाते समय रात के एक बजे रास्ते में रोक कर दो सिपाहियों ने छेड़छाड़ और बदसलूकी की, इस दौरान जब महिला दारोगा ने पुलिस को मदद के लिए कॉल किया तो दोनों भाग गये.</p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल महिला दरोगा की शिकायत पर संभल के बहजोई थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एसपी संभाल ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाहियों में से एक यातायात में तो दूसरा डायल 112 में तैनात था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला दारोगा से छेड़छाड़</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पीड़ित महिला दरोगा के मुताबिक वह जनपद अमरोहा में तैनात है और <a title="गणेश चतुर्थी" href="https://www.abplive.com/topic/ganesh-chaturthi-2023" data-type="interlinkingkeywords">गणेश चतुर्थी</a> मेले में उसकी ड्यूटी चंदौसी में लगी थी. ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वह रात को 1 बजे जनपद अमरोहा के गजरौला अपने घर जा रही थी. पीड़ित के मुताबिक पीछे से एक कार में सवार पवन चौधरी और रविन्द्र ने उसका पीछा किया और रास्ते में उसे रोक कर उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर बदसलूकी करने लगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">महिला दरोगा ने पुलिस की मदद लेने के लिए डायल 112 पर कॉल किया तो दोनों आरोपी वहां से चले गए. पीड़ित ने पूरी घटना की शिकायत बहजोई थाने में जाकर दी जिसके बाद बहजोई थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354(घ), 341 और 594 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एसपी ने किया निलंबित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने आरोपी पवन चौधरी और रविन्द्र नाम के दोनों सिपाही को निलंबित कर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के करने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि एक आरोपी सिपाही संभल ट्रैफिक पुलिस में तैनात है और दूसरा आरोपी सिपाही डायल 112 में तैनात है. महिला दरोगा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><br /><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cabinet-expansion-with-the-approval-of-cm-yogi-adityanath-after-filling-corporations-and-commissions-post-ann-2498288"><strong>UP Cabinet Expansion: क्यों नहीं हो पा रहा यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार? BJP की रणनीति में आए बदलाव की ये है वजह</strong></a></p>
Source link