Fashion

UP News: लखनऊ में डॉक्टर 'Digital Arrest' किया, 48 लाख रुपए ठगे, FIR दर्ज



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> लखनऊ में डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. अलीगंज निवासी फिजिशियन डॉक्टर अशोक सोलंकी से ठगी हुई है. बीते कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश के अंदर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. बीते लखनऊ और आगरा में महिला डॉक्टर्स के साथ ऐसी घटनाएं हुई थीं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">लखनऊ के अलीगंज निवासी फिजिशियन डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है, इस मामले में अब एफआईआर भी हो चुकी है. बीते 20 अगस्त को ठन ने फेडेक्स कूरियर सर्विस मुंबई का कर्मचारी बताकर डॉक्टर को कॉल की थी. ईरान से डॉक्टर सोलंकी के नाम पर आए पार्सल के बारे में बात की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद पार्सल में जाली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेन ड्राइव और मादक पदार्थ होने की बात सामने आई. ठग ने बताया कि इस मामले कि मुंबई क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज है. इसके बाद ठग ने मुंबई के डीसीपी बनने दूसरे ठग से डॉक्टर सोलंकी की बात कराई और फिर डीसीपी बने ठग ने डॉक्टर सोलंकी को स्काइप कॉल कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/greater-noida-news-lift-stuck-on-20th-floor-for-15-minutes-ann-2771533">Greater Noida News:15 मिनट तक 20वें फ्लोर पर अटकी रही लिफ्ट, बड़ी मुश्किल से बची चार लोगों की जान!</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी हो चुकी है ठगी</strong><br />इसके बाद बैंक खाते से करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन की बात कह कर डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. डिजिटल अरेस्ट करने के बाद डॉक्टर के खातों की रकम चेक करने के लिए आरबीआई का खाता बताकर एक खाते में रकम ट्रांसफर कराई. चेकिंग के बाद एक घंटे में रकम वापस ट्रांसफर करने का झांसा दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं आरबीआई का खाता जानकर डॉक्टर सोलंकी ने 48 लाख रुपए उस खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद एफआईआर दर्ज कर लखनऊ साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में लगी हुई है. हालांकि इससे पहले आगरा के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर दो लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए थे. जबकि लखनऊ स्थित SGPGIMS की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचिका टंडन को डिजिटल तरीके से अरेस्ट कर 2.81 करोड़ रुपए ठग लिए थे.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *