Fashion

UP News: योगी सरकार का गोरखपुर में मेडिकल माफियाओं पर शिकंजा, डॉक्टर-संचालक समेत 8 गिरफ्तार



<div class="QpPSMb">
<div class="DoxwDb">
<div class="PZPZlf ssJ7i B5dxMb" style="text-align: justify;" role="heading" aria-level="2" data-attrid="title"><strong>UP News:</strong> गोरखपुर मेडिकल माफियाओं की कमर तोड़ती और उनके काले कारनामों को उजागर करती अक्षय कुमार की फिल्म &lsquo;गब्&zwj;बर इज बैक&rsquo; की कहानी हकीकत में सामने आई है. यूपी के गोरखपुर में मेडिकल माफियाओं पर शिकंजा कसा है. चिकित्सक, संचालक समेत कुल 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है. ये सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को झांसे में लेकर प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उनसे मोटी रकम ऐंठते रहे हैं. हैरत की बात ये है कि देर रात पड़े छापे के बाद यहां आईसीयू में लाश का भी इलाज ठीक उसी तरह करके तीमारदारों से रुपए ऐंठे जा रहे थे, जैसे &lsquo;गब्&zwj;बर इज बैक&rsquo; फिल्म में दिखाया गया है.</div>
</div>
</div>
<p style="text-align: justify;">गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्&zwj;ण कुमार बिश्नोई की मौजूदगी में 8 आरोपियों अस्पताल के संचालक, चिकित्सा, प्रबंधक, एंबुलेंस चालक और अन्य आरोपियों को रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पेश किया गया. गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 8 मेडिकल माफियाओं को अरेस्ट किया गया है. बीआरडी मेडिकल कालेज में आने वाले आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और बिहार के परेशान हाल मरीज और तीमारदारों को चिकित्&zwj;सक और मेडिकल स्&zwj;टाफ बनकर वहां पर झांसे में लेने के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">एसएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के पैडलेगंज-रुस्तमपुर रोड पर शनिवार को पंजीकरण और मानकों की जांच की गई. ईसू हॉस्पिटल पर जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्&zwj;वाइंट छापेमारी की. इसमें वहां आईसीयू में एक ऐसे मरीज को भी पाया गया, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. वहां पर उसे भी इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठने के लिए भर्ती किया गया था. एसपी सिटी कृष्&zwj;ण कुमार बिश्नोई के मार्गदर्शन और एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा के पर्यवेक्षण में रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के टीम को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम के साथ भेजा गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अस्पताल की लापरवाही ने ली मरीज की जान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जांच के दौरान हॉस्पिटल में तीन मरीज भर्ती पाए गए. अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिले. वहां पर मात्र पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे. इनकी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा इन फार्मेसी है. पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से यह बताया गया कि इस अस्पताल में रेनू पत्नी नितिन यादव की तरफ से संचालित किया जाता है. ये अस्पताल डॉ रणंजय प्रताप सिंह के नाम से पंजीकृत है. यहां भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने अवगत कराया गया कि ये तीनों मरीज पहले बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के लिए ले गए थे. जहां पर आरोपियों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के नहीं होने की बात कहकर विश्वास में लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराने हेतु प्रेरित किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद तीमारदारों को बरगलाकर मरीज को ईशू हास्पिटल रुस्तमपुर में अच्छी व्यवस्था का झांसा देकर निजी एंबुलेंस से लाकर भर्ती कराया गया. ईशू हास्पिटल में भर्ती कराने के बाद हास्पिटल संचालक के साथ मिलकर तीमारदारों से लाखों रुपए जमा करा लिया गया. इसके बाद में मरीज को वहां पर कोई डाक्टर अटेन्ड नहीं करने पर मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी. परिजन बार-बार डॉक्टर को बुलाने की बात कहते रहें. लेकिन हास्पिटल संचालक, रेनू और उनके पति नितिन और नितिन के भाई अमन खुद मरीज को देख रहे थे. कोई डाक्टर और चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज की मृत्यु हो गई. इसके बाद भी निजी अस्पताल के संचालक नितिन और अमन की तरफ से मृतक के मुंह में आक्सीजन मास्क, मृतक को जीवित बताकर संचालक की तरफ से ऑक्सीजन लगाकर रुपया, दवा और इंजेक्शन के लिए धोखे से रुपए ऐंठ रहे थे. जबकि मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीमारदारों से ऐंठी गई मोटी रकम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दो मरीजों से भी दवा और इन्जेक्शन के नाम पर काफी पैसा ले चुके थे. तीमारदारों की बात को सुनने के बाद गोपनीय जांच, पूछताछ और अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी से पुलिस को पता चला कि दीपू, मनोज, अजीत, अमन, अजय और इन्द्रजीत अस्पतालों की दलाली करते हैं. अस्पताल संचालक रेनू, उसका पति नितिन और नितिन का भाई अमन बीआरडी मेडिकल कालेज के ट्रालीमैन दिनेश और अन्य भी शामिल हैं. ये सभी बीआरडी मेडिकल कालेज से मरीजों को गेट पर ही ट्रालीमैन और अन्य की सहायता से निजी हास्पिटल में लाकर भर्ती कराते हैं. उसके बदले अस्पताल संचालक इन्&zwj;हें मरीज के तीमारदारों से ऐंठी गई मोटी रकम में से हिस्&zwj;सा देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मरीजों को घेर लेते हैं दलाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरोपी मरीजों को सरकारी एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में लाते हैं. इमरजेंसी के आसपास पहले से सक्रिय दलाल, जिन्हें वहां मौजूद कर्मी जैसे की गार्ड, ट्रालीमैन की तरफ से सहयोग दिया जाता है. वे वहां मौजूद रहते हैं. जैसे ही मरीज एंबुलेंस से उतरता है, और इमरजेंसी में भेजा जाता है, वहां दलाल मरीज को चारों तरफ से घेर लेते हैं. जब तक मरीज का तीमारदार पर्चा बनवाकर इमरजेंसी में मरीज के पास पहुंचता है, तब तक ये दलाल मरीज और उसके परिजनों को डराकर अपने झांसे में लेने की कोशिश कर रहे होते हैं. ये दलाल अक्सर मरीज के परिजनों को अस्पताल में अच्छी सुविधाएं न होने, आई.सी.यू में बेड उपलब्ध न होना और इमरजेंसी में बेड उपलब्&zwj;ध नहीं होने का डर दिखाकर प्रतिष्ठित अस्&zwj;पतालों में ले जाने की बात करके झांसे में ले लेते हैं. इसके बाद निजी एंबुलेंस गैंग के सरगना को कॉल कर मरीज को ले जाने की बात कहते हैं. इसके बाद मरीजों को एंबुलेंस से गैंग की तरफ से संचालित प्राइवेट अस्&zwj;पताल में भेज दिया जाता है. जहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. मरीजों से इलाज के नाम पर बहुत मोटी रकम वसूली जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले में रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के पैडलेगंज-रुस्&zwj;तमपुर रोड पर स्थित ईशू अस्&zwj;पताल के संचालक गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के रियांव गांव के रहने वाले अमन यादव, उसके भाई प्रधान नितिन यादव, गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के पार्वतीनगर न्&zwj;यू शिवपुरी कालोनी के रहने वाले चिकित्&zwj;सक रणंजय प्रताप सिंह, गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र के बिस्&zwj;तुई गांव के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह, गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के झुंगिया के रहने वाले एंबुलेंस संचालक दीपू, गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के गुलरिहा बाजार के पुरैया के रहने वाले एंबुलेंस चालक इंद्रजीत, गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के गायत्रीनगर सिंहासनपुर के रहने वाले दलाल सार्थक श्रीवास्&zwj;तव और गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के झुंगिया बाजार का रहने वाला एंबुलेंस चालक दीपक गुप्&zwj;ता उर्फ दीपू को अरेस्&zwj;ट कर आरोपियों के खिलाफ गोरखपुर के सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे की तहरीर पर आईपीसी की धारा 417, 420, 386, 188, 342, 336, 406 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया और उन्&zwj;हें न्&zwj;यायालय में पेश कर वहां से जेल भेजा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="UP Police Constable Exam: शादी से पहले यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा, परीक्षा केंद्र पर देखते रह गए लोग" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-constable-exam-a-groom-reached-exam-centre-in-mahoba-to-appear-for-upprb-exam-2616248" target="_self">UP Police Constable Exam: शादी से पहले यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा, परीक्षा केंद्र पर देखते रह गए लोग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *