UP News: यूपी में कुत्ता टहलाने के विवाद में मारपीट, दबंगों ने घर पर बोला धावा, 24 लोगों पर केस दर्ज
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Crime News:</strong> आजमगढ़ पुलिस ने कुत्ता टहलाने के हुए विवाद में मारपीट के बाद सख्त कार्रवाई की है. घटना सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव की है. 18 फरवरी को अनिल यादव का पड़ोसी उदय यादव से कुत्ता टहलाने का विवाद हो गया. हमलावरों ने अनिल यादव के मकान पर हमला कर दिया. घर में जबरन घुस कर जमकर मारपीट की गई. दबंगों ने चार गाड़ियों को लाठी डंडा से प्रहार कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया. मारपीट और दबंगई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुत्ता टहलाने के विवाद में दो पक्ष आमने सामने</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उदय यादव पूर्व में अनिल का किराएदार रह चुका था. अनिल यादव ने घर में घुसकर मारपीट और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर निखिल यादव, पीयूष यादव निवासी जाफरपुर, ईशांत लाला निवासी परानापुर, हर्ष यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी और 20 अज्ञात को आरोपी बनाया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि अनिल यादव की तहरीर पर अपराध संख्या 58 /24 धारा 34, 455, 323 336, 504, 506 और 427 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीड़ित ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दूसरे पक्ष के आरोपी कानून से बच नहीं पाएंगे. पीड़ित ने हमलावर गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. तहरीर में जान माल के नुकसान की आशंका भी जताई गई थी. दबंगों की दबंगई को वीडियो में देखा जा सकता है. विपक्षी हमलावर अनिल यादव के मकान पर पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में हमलावरों के घुसने से अनिल यादव का परिवार डर जाता है. घर में घुसने के बाद हमलावर लाठी डंडों से आतंक फैलाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP News: कानपुर में शौचालय निर्माण को लेकर भिड़े सपा और बीजेपी कार्यकर्ता, थाने में जमकर किया हंगामा" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-toilet-construction-controversy-sp-and-bjp-workers-protest-uproar-in-police-station-ann-2621213" target="_self">UP News: कानपुर में शौचालय निर्माण को लेकर भिड़े सपा और बीजेपी कार्यकर्ता, थाने में जमकर किया हंगामा</a></strong></p>
Source link