Fashion

UP News: मजनू के आगे बेबस बस्ती पुलिस, साल भर से लापता है नाबालिग बेटी, पिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> एक मजनू ने बस्ती पुलिस की नाक में साल भर से दम कर रखा है. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी मदन गोपाल से जुड़ा है. मदन गोपाल की नाबालिग बेटी 2 जुलाई वर्ष 2022 से लापता है. स्कूल के लिए निकली बेटी घर नहीं लौटी. बताया गया कि रास्ते से रवि यादव नाम के मजनू ने बहला फुसलाकर बेटी को ले गया. घटना की जानकारी मिलने पर पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया. लेकिन आज तक पुलिस को नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मजनू के आगे बेबस बस्ती पुलिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मदन गोपाल की बेटी शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट बेसिल में दसवीं की छात्रा थी. बेटी को गुमशुदा हुए सवा साल का अरसा गुजर गया. कोतवाली पुलिस अब तक खाक छान रही है. पीड़ित मदन गोपाल ने आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. उनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. पिता को उम्मीद है कि बेटी जिंदा होगी. इसलिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. गुमशुदा बेटी के गम में पिता निढाल हो चुके हैं. पत्नी भी बेटी को याद कर रोने लगती है. मां बाप के सारे अरमान धरे के धरे रह गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साल भर से बेटी को नहीं ढूंढ पाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">छोटी सी उम्र में बेटी का अपहरण हो गया. साल भर तक बस्ती पुलिस सुराग नहीं लगा पाई. पिता बताते हैं कि बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी. मगर रवि यादव बहला फुसलाकर भगा ले गया. पिता ने बस्ती पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी के जमाने में भी बस्ती पुलिस को एक मजनू छका रहा है. पिता को नहीं मालूम कि बेटी जिंदा भी है या मर गई. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. कोतवाली में नाबालिग लड़की के गायब होने की शिकायत की गई थी. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द घटना का खुलासा कर देगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Students Protest: पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ भड़का BHU छात्रों का गुस्सा, जानिए क्या है विवाद?" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/bhu-students-protest-against-phd-entrance-exam-outside-controller-of-examinations-office-ann-2492865" target="_self">Students Protest: पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ भड़का BHU छात्रों का गुस्सा, जानिए क्या है विवाद?</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *