Fashion

UP News: बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश में पावर कार्पोरेशन और उसकी सहयोगी वितरण कंपनियों ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल यूपी पावर कॉरपोरेशन ने आदेश जारी करते हुए बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों को &nbsp;महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि कर दी है. जिसके चलते अब पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 46 फीसदी हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">यूपी पावर कॉरपोरेशन की ओर से इतनी बड़ी राहत मिलने के बाद तकरीबन एक लाख 35 हजार से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों और पेंशनरों को अब तक वेतन का 42 फीसदी ही महंगाई भत्ता मिल रहा था. जिसे बढ़ाकर अब 46 प्रतिशत कर दिया गया है. फिलहाल महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी इस साल जुलाई से देय होगी. जिसे इस महीने के वेतन के साथ दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>46 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मौजूदा समय में पावर कॉरपोरेशन में पेंशन पाने वालों की संख्या तकरीबन एक लाख से ज्यादा है तो वहीं नियमित कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या 35 हजार तक है. फिलहाल आदेश के बाद अब पावर कॉरपोरेशन के राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और शिक्षण संस्थाओं, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर तकरीबन 7 हजार रूपए तक का बोनस भी दिया जाएगा. फिलाहल सरकार ने इस फैसले पर भी मुहर लगा दी है. इसके साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों का भी महंगाई भत्ता 42 से फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/icc-odi-world-cup-2023-amroha-uttar-pradesh-government-to-build-stadium-in-mohammed-shamis-village-ann-2539607"><strong>Amroha News: मोहम्मद शमी को मिलेगा वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का ‘इनाम’, उनके गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *